भजपा सांसद हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे यूपी के CM योगी

कोविड केयर फंड
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

भाजपा सांसद हुकुम सिंह का बीती रात नोएडा के जेपी अस्‍पताल में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज उनके कैराना मायापुर फार्म हाउस पर पहुंचने के बाद से अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा के साथ स्वर्गीय सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें- योगी की कंठ माधुरी को श्रद्धांजलि, अब गिरिजा देवी के नाम से पहचाना जाएगा संस्‍कृतिक संकुल

योगी ने हुकुम सिंह के परिवारजनों से मिलकर उन्‍हें सांत्वना दी। इससे पहले योगी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से भी दुख जताया। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता एवं सांसद हुकुम सिंह जी के निधन पर दुःख पहुचा। हुकुम सिंह जी के निधन से पार्टी ने एक प्रतिबद्ध नेता और जनता ने सच्चा हितैषी खो दिया है।

हुकुम सिंह का अंतिम संसकार कुछ ही देर बाद किया जाएगा। बता दें कि हुकुम सिंह सांस संबंधी तकलीफ का सामना कर रहे थे। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि 79 वर्षीय नेता तकरीबन एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। देर रात हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान उन्‍होंने अंतिम सांस ली।

उत्‍तर प्रदेश से सात बार रहे विधायक

सिंह उत्तर प्रदेश से सात बार विधायक रहे और 2014 के चुनावों में लोकसभा में प्रवेश से पहले राज्य में मंत्री थे। पिछले साल उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के कुछ हिस्से और पड़ोस से हिंदुओं के कथित पलायन का मुद्दा उठाया था।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अनिल माधव का निधन, मोदी ने बताया बड़ी क्षति