असम की जनता से प्रधानमंत्री ने की शांति की अपील, कहा कोई नहीं छीन सकता आपका अधिकार

नौसेना दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में असम में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोगों से शांति की अपील की है। साथ ही मोदी ने असमवासियों से कहा कि आप को विश्वास दिलाते हैं कि आपके अधिकारों को कोई नहीं छीन रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट करते हुए वहां के लोगों से शांति की अपील की है। अपने ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘मैं असम के अपने भाई-बहनों को आश्‍वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) के पारित होने के बाद चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं उन्हें आश्‍वस्त करना चाहता हूं कि कोई उनसे उनके अधिकार, अनूठी पहचान और खूबसूरत संस्कृति नहीं छीन सकता। वह लगातार फलती-फूलती रहेगी।’

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार और मैं पूर्णतः कटिबद्ध हैं कि असमी लोगों के राजनैतिक, भाषायी, सांस्कृतिक और भूमि संबंधी अधिकारों की क्लॉज छह की मूल भावना के अनुरूप संवैधानिक रूप से रक्षा की जाए।’

यह भी पढ़ें- आखिरकार राज्‍यसभा में भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल

मालूम हो कि नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में अभी तक दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। स्टूडेंट यूनियन समेत कई संगठन इस बिल को खारिज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बिल के खिलाफ प्रदर्शनकारी कड़ा विरोध कर रहे हैं। विधेयक (सीएबी) के विरोध में सबसे हिंसक प्रदर्शन गुवाहाटी में हो रहे हैं। वहां हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। असम में सेना को तैयार रहने को कहा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीएबी को लेकर सबसे ज्यादा प्रदर्शन और हिंसा पूर्वोत्तर के असम में हो रही है। आलम ये है कि यहां तनाव बढ़ते देख यहां के दस जिलों में बुधवार शाम सात बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है जिससे हिंसा के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल रोका जा सके।

यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर के राज्यों में विरोध प्रदर्शन

सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि गुवाहाटी शहर में सेना के दो कॉलम तैनात किए गए हैं और फ्लैग मार्च किया जा रहा है। तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ और जोरहाट जिलों में भी सेना तैनात की गई है,। देर रात डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू भी अनिश्चित काल के लिए लगाया गया।

यह भी पढ़ें- संसदीय दल की बैठक में मोदी का विपक्ष पर हमला, नागरिकता संशोधन विधेयक पर कुछ दल बोल रहें पाक की भाषा