आरयू वेब टीम। नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे नेताओं पर बुधवार को राज्यसभा में चर्चा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दल वही भाषा बोल रहे हैं जो पाकिस्तान बोल रहा है। जनता तक ले जाइए।”
उन्होंने कहा कि इस विधेयक से लाखों लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आयेगा। भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले राजनीतिक दलों और नेताओं के असली चेहरे से जनता को अवगत कराए।
भाजपा इस विधेयक को पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री इस सत्र में पहली बार संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मोदी ने कर्नाटक की जीत और विपक्ष की हार पर सबको बधाई दी और खड़े होकर खुशी जताने को कहा। साथ ही अपने संबोधन में कहा कि हमने पिछले छह माह में वही काम किये हैं, जिसके लिए हमें चुना गया था। भाजपा इस विधेयक को पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा में पेश हुआ नागरिकता संशोधन बिल, 82 के मुकाबले 293 वोटों से प्रस्ताव स्वीकार
इसके अलावा छह महीने के काम पर पुस्तक बांटी गई है, उसको जनता तक पहुचाएं ऐसा पीएम ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल से लोगों को जो राहत मिली है उनकी खुशी का अंदाजा नहीं लगा सकते। उनके दर्द और आवाज को सुनिए। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लोकसभा अपनी मंजूरी दे चुकी है।