खत्म हुआ 68500 शिक्षकों का इंतजार, एक क्लिक पर जानें कब होगी परीक्षा और कब आएगा रिजल्ट

68500 शिक्षक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

लंबे समय से भर्ती के लिए इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के 68500 शिक्षकों का इंतजार अब समाप्‍त होने वाला है। आज भर्ती के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। शिक्षकों की परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा। इसके साथ ही 15 मई को रिजल्ट घाषित हो जाएगा।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टाइम टेबल जारी किया है। इसके साथ ही 25 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा फार्म दोपहर से भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- भर्ती के लिए 68500 शिक्षकों को अभी करना होगा इतने दिनों का इंतजार, जानें वजह

इसके साथ ही परीक्षा का विज्ञापन जहां 23 जनवरी को जारी होगा। वहीं ऑनलाइन पंजीकरण पांच फरवरी तक होंगे और फीस जमा करने की आखिरी तारीख सात फरवरी प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें- BTC अभ्‍यर्थियों के समय से परीक्षा और परिणाम की मांग पर जानें क्‍या बोली सुत्‍ता सिंह

ऑनलाइन फार्म पूरा करने की अंतिम तारीख नौ फरवरी होगी। आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 13 से 15 फरवरी तक का अवसर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कम से कम तीन सप्ताह तैयारियों में लग जाएंगे।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों के 25 अंक भरांक समेत अन्‍य मांगों को लेकर BTC अभ्यर्थियों ने BJP मुख्‍यालय व SCERT पर किया प्रदर्शन, उठाएं सवाल, देखें वीडियो

बताते चलें कि इससे पहले भी भी यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि बोर्ड की परीक्षाओं के बाद ही शिक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जहां दस मार्च को समाप्त हो रही हैं और उसके दो दिन बाद 12 मार्च को मंडलस्तर पर शिक्षक भर्ती की परीक्षा की डेट निधारित की गयी है।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद के शिक्षामित्रों का मुद्दा लोकसभा में उठाने पर जानें क्‍या बोले शिक्षामित्र