आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एसएससी पेपर लीक कांड को लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे एसएससी के छात्र-छात्राओं को आज आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिला। जीपीओ पर धरना दे रहें एसएससी छात्रों से आप के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उनके साथा देने का वादा करने के साथ ही सीबीआई की समय सीमा के अंदर जांच कराने समेत अन्य मांगों को उठाया।
आप के एजूकेशन रिफार्म्स कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि एसएससी छात्रों की पीड़ा मर्माहत करने वाली है। छात्र अपना घर परिवार छोड़ने के साथ ही तमाम दिक्कतों को उठाते हुए शहर में किराए के कमरों में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। अपना सपना पूरा करने के लिए कई बार छात्र और उनके परिजन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी मेहनत-मजदूरी तक कर कोचिंग की फीस जमा करते हैं। उसके बाद भी इस तरह का मामला सामने आना बेहद शर्मनाक बात है।
यह भी पढ़ें- SSC पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन
वहीं प्रदर्शन में शामिल छात्र हरिओम ने भावुक हो कर बताया कि केवल एसएससी परीक्षा पास करने के लिये मैं लखनऊ में रह कर पढ़ाई कर रहा हूं। यहां पर दूषित पानी पीने से मेरे दोनों किडनी में स्टोन हो गया है, मैं दिन-रात इसी कोशिश में लगा रहता हूं कि अपनी कमियां दूर करूं, लेकिन अब समझ में आया कि इससे कुछ नहीं होगा, कमी सरकार के सिस्टम में है। परीक्षा आयोजक संस्था ही भ्रष्ट हैं|
आम आदमी पार्टी की मांगें-
17 से 22 फरवरी के बीच एसएससी की परीक्षा में पेपर लीक कांड की निष्पक्ष सीबीआइ जांच तय सीमा में हो।
गणित, रीजनिंग के सवालों को हल करने में कुछ न कुछ कैलकुलेशन जरूर करना पड़ता है, उसके रफ पेपर्स भी जमा कराए जाते है। परीक्षा में सेलेक्टेड छात्रों के रफ पेपर्स का मिलान हैंडराईटिंग एक्सपर्टस से जरूर हो।
पेपर लीक कांड के दोषियों के लिये सख्त कानून बने।
प्रदर्शन में पहुंचे आप के अभिषेक यादव, हर्षित सिंह, धनश्याम श्रीवास्तव और आरिफ ने एसएससी छात्र प्रिंस, सनी, दीपक कुमार, हरिओम समेत अन्य छात्रों से बातचीत कर उनका पूरा साथ देने का वादा किया।