केजरीवाल की घोषणा, दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले के साथ खुलेंगे मॉल-दुकानें, मेट्रो भी होगी बहाल

प्रदूषित शहरों
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में अनलॉक का दूसरा फेज शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लॉकडाउन में कई रियायतों का ऐलान किया। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई रियायतों के साथ लॉकडाउन लागू रहेगा।

प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सात जून से  दिल्ली में मॉल और बाजार खोले जाएंगे,जोकि ऑड और ईवन फॉर्मूले पर आधारित होंगे। यानी जो दुकान आज खुलेगी वो दूसरे दिन नहीं खुलेंगी। दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह दस बजे से शाम आठ बजे तक के लिए खोला जा रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारी काम करेंगे जबकि 50 फीसदी क्षमता से प्राइवेट दफ्तर खुलेंगे। इसके अलावा सात जून से मेट्रो 50 फीसदी क्षमता से चलेगी। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ लॉकडाउन हटाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी थी। फिलहाल दिल्ली में सात जून सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ये ध्यान में रखते हुए कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है कि इसके चरम पर पहुंचने पर रोज 37,000 मामले आ सकते हैं और साथ ही बिस्तरों, आईसीयू तथा दवाओं की व्यवस्था भी कर रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए आवश्यक बिस्तरों की संख्या, आईसीयू सुविधाओं तथा अन्य उपकरणों पर फैसला लेने के लिए एक बाल चिकित्सा कार्य बल गठित किया गया है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का आरोप, मॉडर्ना-फाइजर ने वैक्सीन देने से किया मना, केवल केंद्र सरकार को ही चाहती है देना

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भंडार करने की व्यवस्था की जा रही है, 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीद रहे हैं और 64 छोटे ऑक्सीजन संयंत्र लगा रहे हैं। विशेषज्ञों और डॉक्टरों का एक दल उपयोगी दवाएं बताएगा तथा कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का भंडार रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल की केंद्र को सलाह, कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला अन्य सक्षम कंपनियों को भी दें, जिससे बढ़े प्रोडक्शन