CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जावड़ेकर ने कहा मै भी नहीं सो सका

सीबीएसई पेपर लीक
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर।

आरयू वेब टीम। 

सीबीएसई के पेपर लीक होने के बाद से लगातार मामला बढ़ता जा रहा है। एक ओर राहुल गांधी समेत विरोधी दलों ने मोदी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है तो दूसरी ओर दोबारा परीक्षा कराए जाने को लेकर छात्र और उनके अभिभावक विरोध में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जावड़ेकर ने कहा मै भी नहीं सो सका

इन सबके बीच गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना को बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण बताते हुए कहा कि मैं माता-पिता और छात्रों का कष्ट समझता हूं। जो भी इसमें शामिल है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस की टीमें लगी हैं, वह जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि मैं खुद पिता हूं और मैं भी सो नहीं सका। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रकाश जावेड़कर से बात कर नाराजगी जाहिर की है।

प‍रीक्षा के तनाव से फिर से होगा गुजरना, विरोध

10वीं गणित और 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने के बाद अब छात्रों और उनके घरवालों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा के लिए बच्चों के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव होता है। जिन बच्चों ने पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपनी परीक्षा दी उन्हें भी फिर से परीक्षा के तनाव से गुजरना होगा। कहा जा रहा है अभिभावकों ने गणित और अर्थशास्त्र के पेपर दोबारा कराने के फैसले के खिलाफ अभिभावकों ने ऑनलाइन पिटिशन शुरू की है। जिसमे तेजी से लोग जुड़ रहें हैं।

ताबड़तोड़ छापेमारी व पूछताछ जारी

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की तलाश में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक करीब 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है, जिसमें अधिकतर छात्र हैं जिनके पास हाथ से लिखा प्रश्न पत्र था। इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें दो पुलिस उपायुक्त , चार सहायक पुलिस आयुक्त और पांच निरीक्षक शामिल हैं।

शामिल किए दो स्‍कलों के नाम

सीबीएसई द्वारा की गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनके पास 23 मार्च को एक फैक्स आया, जिसमें राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाने वाले व्यक्ति को पेपर लीक का आरोपी बताया गया है। इसके साथ ही इस कॉपी में राजेंद्रनगर के दो स्कूलों के भी नाम शामिल किए गए हैं। ये मामले धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- SSC पर्चा लीक को लेकर बिहार में प्रदर्शन, रोकी गई ट्रेनें