लखनऊ पहुंचें जावेडकर ने कहा, “सबको शिक्षा, हर हाथ काम, गरीबों को घर और हर घर में बिजली है” मोदी सरकार का लक्ष्य

रोजगार परक
पत्रकारों से बात करते प्रकाश जावेडकर साथ में बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को गतिशील और रोजगार परक बनाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट पर ब्याज दर घटाई है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार ने बैंको को निर्देश दिए हैं कि सभी बैंक इसका सीधा फायदा उपभोक्‍ताओं तक पहुंचाएं।

ये बातें शनिवार को सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय वन, पर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कही। बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रसारण मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में उच्च विकास दर और कम मुद्रा स्फीति रही है। यानि कि मंहगाई कम। वहीं कांग्रेस सरकार में विकास दर नीचे और मुद्रा स्फीति अधिक होने के कारण जनता मंहगाई से पीड़ित थी। पहले टैक्स की अधिक दरों, कई तरह के कानूनों की वजह से भारत में निवेश के लिए अधिक उद्योग नहीं आते थे। आज भारत ने कारपोरेट टैक्स को 22 फीसदी और नई कंपनियों के लिये 15 प्रतिशत किया है। सुसंगत दरों के कारण और चीन में मंदी के कारण जो उद्योग वहां से हट रहे है। उन सबके लिए भारत एक आदर्श डेस्टिनेशन है।

यह भी पढ़ें- RBI ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में की कटौती, कम होगी आपकी EMI

मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर बात करते हुए जावेडकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नये भारत का निर्माण हो रहा है। सबको शिक्षा, हर हाथ को काम, गरीबों को घर, हर घर में बिजली उपलब्ध हो यही सरकार का लक्ष्य है।

उन्‍होंने आगे कहा कि पर्यावरण मंत्रालय पहले विकास और उद्योगों को रोकने वाला मंत्रालय था। पहले जहां 640 दिन लगते थे मंजूरी मिलने में वहीं पर्यावरण के मापदण्डों को बिना शीथलीकरण आज वह 108 दिनों में स्वीकृति दी जा रही है। अधिक निवेश से रोजगार बढ़ेंगे, मेक इन इण्डिया बढ़ेगा। सरकार भी सौ लाख करोड़ का निवेश कर रही है। इससे देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी, रोजगार बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने यूपी को बनाया “इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली”: चन्द्रमोहन