आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा प्रभावित जनपदों के प्रभारी मंत्रियों से अविलम्ब सम्बंधित जिले में पहुंचकर पीड़ितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं।
योगी ने सोशल मीडिया के माध्य से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों के प्रभावी संचालन के निर्देश देते हुए कहा कि आंधी-तूफान से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए क्षतिग्रस्त अवस्थापना सुविधाओं की मरम्मत का कार्य तुरन्त प्रारम्भ किया जाए।
यह भी पढ़ें- तूफान पीड़ितों का हाल जानने योगी पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों को लगाई फटकार
साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेवानी भी दी की यदि पीड़ितों को सहायता प्रदान करने में शिथिलता या उदासीनता जैसा रवैया अपनाया गया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी ने निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में मंगलवार और बुधवार को आंधी-तूफान आया है वहां के डीएम अपने जिले की क्षति का आकलन करवाकर प्रभावितों को यथा शीघ्र मुआवजा दिलवाना भी सुनिश्चित करें।
आंधी-तूफान में 16 की मौत 27 घायल
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार रात आए आंधी-तूफान में आगरा, मथुरा, इटावा, फिरोजाबाद समेत अन्य जिलों में अंधड़ और बारिश की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 घायल हुए हैं। इटावा में चार, मथुरा व अलीगढ़ में तीन-तीन, आगरा, कानपुर में दो-दो, हाथरस, कानपुुुर देहात और फिरोजाबाद में एक-एक की जान चली गई है। इसके साथ ही सात मकान भी ढह गए और 37 पशुओं की भी जानें गयी है।
यह भी पढ़ें- यूपी में तूफान से 16 की मौत, ताजमहल की ऐतिहासिक मिनारें भी गिरीं
वहीं इससे कुछ रोज पहले भी आंधी और बारिश के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जान-माल की भारी क्षति हुई थी, जिसके बाद लगातार विपक्ष ने योगी को निशाने पर ले रखा था। उस समय कर्नाटक दौरे को छोड़कर मुख्यमंत्री सर्वाधिक प्रभावित जिला आगरा में हालात का निरीक्षण करने चले आए थे।
यह भी पढ़ें- पलायन रोकने के लिए गांव को बनाएंगे संपन्न: योगी