मीडिया ने कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाकर की है असाधारण सेवा: प्रधानमंत्री

राष्ट्रीय प्रेस दिवस

आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि मीडिया ने कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाकर असाधारण सेवा की है और सरकार की पहल को आगे बढ़ाने में मूल्यवान हितधारक के तौर पर काम किया है। पीएम ने अपने लिखित संदेश में कहा कि चाहे सकारात्मक तरीके से आलोचना हो या सफलता की गाथा का उल्लेख कर, मीडिया भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को लगातार मजबूत करने का काम कर रहा है।

भारतीय प्रेस परिषद ने इस अवसर पर आयोजित वेबिनार में प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वृहद फायदे के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर जन जागरूकता पैदा करने से लेकर समाज में व्यवहारगत बदलाव लाने के लिए हमने देखा कि मीडिया ने किस तरह सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने में मूल्यवान हितधारक की भूमिका अदा की।

यह भी पढ़ें- जैसलमेर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मना PM मोदी की चीन-पाकिस्तान को चेतावनी, मिलेगा प्रचंड जवाब

पिछले कुछ वर्षों में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वच्छ भारत तथा जल संरक्षण जैसे कई अभियानों में भी उसने मदद की है। ’’प्रधानमंत्री का यह संदेश पीसीआइ के अध्यक्ष सी के प्रसाद ने पढ़ा। मोदी ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि परिषद प्रेस दिवस का आयोजन कर रही है। ‘कोविड-19 महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका और मीडिया पर इसका असर’ विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि दुनिया तेजी से बदल रही और हर क्षेत्र में भारत की उद्यमिता ऊर्जा, प्रतिभा का उपयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल प्रौद्योगिकी के आगे की राह दिखाने के साथ वैश्विक स्तर पर मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भारतीय मीडिया का प्रयास हमारे जीवंत मीडिया परिदृश्य को मजबूत करेगा।’’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रेस की आजादी बनाए रखने और इसकी आवाज को कुचलने वालों का मुखरता से विरोध करने के प्रति कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी का ऐलान, कोरोना वैक्‍सीन तैयार होते ही देश के हर नागरिक का किया जाएगा टीकाकरण