काम में लापरवाही बरतने पर हटाए गए BSA लखनऊ दिनेश कुमार, DM की रिपोर्ट के बाद गिरी गाज

बेसिक शिक्षा अधिकारी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। काम में उदासीनता व लापरवाही के चलते लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार को शासन ने हटा दिया है। जिलाधिकारी लखनऊ की रिपोर्ट पर बीएसए लखनऊ पर ये कार्रवाई हुई है। दिनेश कुमार को अब बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। दिनेश कुमार की जगह मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को बीएसए, लखनऊ का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

दिनेश कुमार पर आरोप है कि बीएसए रहे दिनेश के शिथिल रवैये से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ रहा था। इस संबंध में विशेष सचिव आरवी सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से बीएसए के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को तैनात किए जाने का भी अनुरोध किया गया था।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती में खाली पड़े पदों पर जल्‍द होगी भर्ती: बेसिक शिक्षा मंत्री

डीएम की ओर से की गई शिकायत को शासन ने गंभीरता से लिया और बीएसए दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने का निर्देश दिया। लखनऊ के बीएसए का अतिरिक्त चार्ज मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), लखनऊ को सौंपा गया है। शासन की ओर से जब तक बीएसए के पद पर स्थाई रूप से किसी अधिकारी की तैनाती नहीं हो जाती तब तक बीएसए का चार्ज एडी बेसिक को दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के घर के बाहर दिया धरना