सरकार के खिलाफ IPS अफसर अमिताभ ठाकुर ने खोला मोर्चा, घर की नेम प्‍लेट पर लिखा जबरिया रिटायर्ड

जबरिया रिटायर्ड
नेम प्ले‍ट के साथ अमिताभ ठाकुर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के चर्चित आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर जबरन दिए गये वीआरएस से काफी नाराज हैं। जिसके बाद उन्‍होंने फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला कर लिया है। जिसे लेकर अमिताभ ठाकुर ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने आवास पर लगे नेप प्लेट पर अपने नाम के आगे लिखा जबरिया रिटायर्ड का पर्चा चस्पा कर दिया है।

इस नेम प्लेट के साथ अमिताभ ठाकुर ने अपनी फोटो के साथ ट्वीट किया है, जिसके बाद उनकी ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। उनका ये पोस्‍ट देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार द्वारा समय से पहले रिटायरमेंट दिए जाने के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अमिताभ ठाकुर ने पिछली सपा सरकार के अलावा योगी सरकार में भी कई बार कानून-व्यवस्था व भ्रष्‍टाचार को लेकर आवाज उठाई है।

यह भी पढ़ें- चर्चित अमिताभ ठाकुर समेत तीन IPS अफसरों को मिली अनिवार्य सेवानिवृत्ति

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में अमिताभ ठाकुर सहित तीन आइपीएस अफसरों को सरकारी सेवा के लिए अनुपयुक्त पाया गया। तीनों अधिकारियों पर गंभीर आरोपों की बात कही गई है। अमिताभ ठाकुर फिलहाल आइजी रूल्स एंड मैनुअल के पद पर थे। उनके अलावा आइपीएस राजेश कृष्ण और आइपीएस राकेश शंकर को रिटायर किया गया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि वे इस आदेश के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले बीती सपा सरकार में उन्होंने सीधे तौर पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यहां त‍क कि उन्‍होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के खिलाफ धमकी का केस भी दर्ज करावाया था।

यह भी पढ़ें- चर्चित अमिताभ ठाकुर समेत पांच IPS अफसरों का तबादला, जानें अब कहां मिली तैनाती