पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर ने अनिवार्य सेवानिवृति को कैट में दी चुनौती, आदेश को बताया पूरी तरह गलत

अमिताभ ठाकुर

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। पूर्व आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने अपने अनिवार्य सेवानिवृति के आदेश को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच में चुनती दी हैं। उन्हें गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 23 मार्च को अनिवार्य सेवानिवृति दी थी।

यह भी पढ़ें- सरकार के खिलाफ IPS अफसर अमिताभ ठाकुर ने खोला मोर्चा, घर की नेम प्‍लेट पर लिखा जबरिया रिटायर्ड

अमिताभ ठाकुर  ने अपनी याचिका में कहा कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पूरी तरह गलत हैं और मात्र उनके प्रति व्यक्तिगत तथा व्यवस्थाजन्य विद्वेष तथा पूर्वाग्रह के कारण पारित किये गए हैं, जिससे उनका पूरा परिवार दुष्प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें- इस IPS अफसर ने पहले ही बता दिया था, कैसे मारा जाएगा विकास दुबे, Tweet हो रहा वायरल

पूर्व आइपीएस ने कहा कि यूपी शासन ने बिना कारण व आधार के मनमाने ढंग से उनका नाम चुनकर उन्हें सेवा से निकाले जाने की संस्तुति की, जिसे भारत सरकार ने अनुमोदित कर दिया। जब उन्होंने इस आदेश से संबंधित अभिलेख मांगे तो दोनों सरकार द्वारा उन्हें अभिलेख देने से मना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- एक बार फिर चर्चा में आए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, लेटर लिखकर DGP से की फेयरवेल की मांग

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार से अभिलेख देने से मना करने से यह साफ हो जाता है कि दोनों सरकार के आदेश गलत हैं और इन्हें छिपाना चाहती हैं। उन्होंने इस आदेश को खारिज करते हुए उन्हें सेवा में वापस लिए जाने तथा उन्हें इस अवधि के समस्त सेवा लाभ दिए जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- चर्चित अमिताभ ठाकुर समेत तीन IPS अफसरों को मिली अनिवार्य सेवानिवृत्ति