अनंतनाग में सुरक्षाबलों नें मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकियों को किया ढेर

मुदस्सिर पंडित
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों की संयुक्‍त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को आज तड़के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के वाइलो इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसओजी, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की 19 बटालियन के जवान इलाके में पहुंच गए और घेराबंदी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- आतंकी हमलाकर बसंत पंचमी पर देश दहलाने की साजिश करने वाले PFI के दो सदस्‍यों को STF ने लखनऊ में दबोचा, भारी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद

इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। ये आतंकी एक बाग में अपना ठिकाना बनाए हुए थे। सुरक्षाबलों ने पहले तो आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए स्थानीय मीडिया को बताया कि सूचना के आधार पर मुठभेड़ स्थल पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकी फंसे थे। जिसके बाद मुठभेड के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तौयबा के तीन आतंकियों ढेर करने में सफलता पाई।

इससे पहले शोपियां जिले में छह मई को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। इस दौरान एक आतंकी ने आत्मसमर्पण भी किया था।