CM योगी ने किया AMU के कुलपति को फोन, दिया हर संभव मदद का आश्‍वासन

कुलपति को फोन

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में देखने को मिल रहा। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के कुलपति से फोन पर बातचीत कर विश्‍वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों तथा वहां कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों का हालचाल जान हर संभव सहायता करने का आश्‍वासन दिया।

यह भी पढ़ें- भारत में 24 घंटे में कोरोना ने ली 3,876 लोगों की जान, मिले 3.29 लाख से अधिक संक्रमित

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्‍वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। इन्हें कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किये जाना आवश्यक है। कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कुलपति से लक्षित आयु वर्ग के लिए तत्परतापूर्वक टीकाकरण कराये जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने वाराणसी में किया डीआरडीओ द्वारा संचालित अस्पताल का निरीक्षण