इस IPS अफसर ने पहले ही बता दिया था, कैसे मारा जाएगा विकास दुबे, Tweet हो रहा वायरल

अमिताभ ठाकु
अमिताभ ठाकुर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्‍या करने वाले विकास दुबे के फरार होने से लेकर गिरफ्तारी और अब उसका एनकाउंटर न सिर्फ चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि इसे लेकर यूपी पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा। यह सवाल न सिर्फ विपक्ष उठा रहा है, बल्कि कुछ अधिकारी भी उठा रहे हैं और इस एनकाउंटर को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं। वहीं विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद एक आइपीएस अफसर का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्‍होंने कल ही बताया था कि विकास कैसे मारा जाएगा।

गुरुवार को विकास दुबे के सरेंडर के बाद आइपीएस अमिताभ अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा था कि ‘विकास दुबे का सरेंडर हो गया। हो सकता है कल वह यूपी पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करे, मारा जाए। इस तरह विकास दुबे चैप्टर क्लोज हो जाएगा, किंतु मेरी निगाह में असल जरूरत इस कांड से सामने आई यूपी पुलिस के अंदर की गंदगी को ईमानदारी से देखते हुए उसपर निष्पक्ष/कठोर कार्यवाही करना है।’

यह भी पढ़ें- विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई

वहीं आज विकास के मारे जाने के बाद अमिताभ ठाकुर के इस ट्वीट को कई लोग रीट्वीट व ट्विट का स्‍क्रीन शॉट सोशल मीडिया के दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए सवाल उठा रहें हैं।

मुठभेड़ के बाद आज फिर अमिताभ ठाकुर ने ट्विट कर सवाल उठाया कि, “इतनी क्या हड़बड़ी थी? किसे बचाया जा? रहा है?

यह भी पढ़ें- पकड़ा गया आठ पुलिसवालों का हत्‍यारोपित विकास, “खुद ही चिल्‍लाकर कह रहा था मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला”

https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1281128705335521281?s=20

https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1281432148881207296?s=20

इतना ही नहीं अमिताभ ठाकुर ने आज अपना एक वीडियो भी शेयर कर सवाल उठाने के साथ ही इस पूरे घटनाक्रम के विभिन्‍न बिंदुओं पर जांच की उम्‍मीद जतायी है।

https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1281491312739414016?s=20

यह भी पढ़ें- आखिरकार मारा ही गया दुर्दांत विकास दुबे, गाड़ी पलटने के बाद पुलिस ने किया एनकाउंटर