गोरखपुर जाने से पूर्व आइपीएस अफसर को पुलिस ने रोका तो बोले अमिताभ ठाकुर, “योगी जी डर गए, यह हमारी जीत”

पूर्व आइपीएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शनिवार सुबह गोरखपुर जा रहे पूर्व आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने गोमतीनगर में ही रोक दिया है। पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि योगी जी एक अदने से आदमी से डर गए हैं, यह हमारी जीत है।

बताते चलें कि हाल ही में अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी के खिलाफ अमामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसी की तैयारी को लेकर उन्‍हें पुलिस को सूचना देने के साथ ही आज गोरखपुर व कल अयोध्‍या जाने की घो‍षणा की थी।

सुबह वह पत्‍नी नूतन ठाकुर के साथ गोमतीनगर स्थित आवास से गोरखपुर जाने के लिए निकलकर पास में स्थित अपने एक परिचित के यहां गए थे, तभी एसीपी गोमतीनगर अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गयीं। पुलिस ने अमिताभ ठाकुर पर खतरा बताते हुए गोरखपुर के साथ ही अयोध्‍या जाने से भी मना कर दिया।

यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर ने CM योगी के खिलाफ फूंका सीधा बिगुल, बोले, इनके खिलाफ लड़ूगा विधानसभा चुनाव, चाहे जहां से लड़े

पुलिस का तर्क था कि हाल ही सांसद अतुल राय पर बलात्‍कार का अरोप लगाने वाली युवती ने अपने साथी के साथ दिल्‍ली में आत्‍मदाह का प्रयास किया था। इससे पहले उसने सांसद व कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ ही अमिताभ ठाकुर पर भी आरोप लगाए थे, इन्‍हीं आरोपों के चलते महिलाओें में अमिताभ ठाकुर के प्रति गुस्‍सा है, इस वजह से उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है, इसलिए वह गोरखपुर व अयोध्‍या नहीं जा सकते।

यह भी पढ़ें- यूपी की जेल में हुए डबल मर्डर-एनकाउंटर पर अमिताभ ठाकुर ने की न्यायिक जांच की मांग, पूर्व IPS अफसर ने मुख्तार अंसारी को लेकर भी पूछा सवाल

वहीं पुलिस के इस तर्क के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि पुलिस का काम सुरक्षा देना है, अगर खतरा है तो पुलिस उन्‍हें सुरक्षा दे, लेकिन कही जाने से रोकना लोकतंत्र की हत्‍या है। पुलिस उन्‍हें घर समेत कहीं भी सुरक्षा नहीं दे रही है, जबकि सिर्फ गोरखपुर व अयोध्‍या में ही उनपर खतरा है ऐसा क्‍यों। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा है कि खतरा के आधार पर तो योगी आदित्‍यनाथ को भी कहीं नहीं जाने चाहिए, क्‍योंकि कहा जाता है कि उन्‍होंने आतंकी संगठन आइएसआइएस व सभी से खतरा है। इस तरह से सिर्फ उनको ही रोका जाना योगी आदित्‍यनाथ के चाल-चरित्र को दर्शाता है।