पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का चार दिवसीय दौरा कर बोले अमिताभ ठाकुर, बिजली कटौती व जाम में फंसी वाराणसी की जनता रही कराह

जाम में फंसी वाराणसी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चार दिन वाराणसी में गुजारने के बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने बदहाल ट्रैफिक व्‍यवस्‍था, बेताहाश बिजली कटौती व अन्‍य मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। अमिताभ ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि महज चार दिन रहने के बाद पता चल गया कि वाराणसी में किस दर्जे का विकास हुआ है। साथ ही कहा कि मैं हैरान हूं कि वाराणसी में मोदी के नौ साल के कार्यकाल में जीरो विकास हुआ है।

आजाद अधिकार सेना प्रमुख ने कहा कि जाम में फंसी जनता कराह रही है। बिजली कब आएगी, कब जाएगी, नहीं पता। लोगों के रहन-सहन का स्तर भी ठीक नहीं है। रेलवे स्टेशन से निकलने से लेकर पूरे शहर में घूमने तक स्थिति खराब हो गई है। इस शहर की संकरी सड़कें अत्यधिक भीड़ का दबाव झेल रहीं हैं।

अमिताभ ठाकुर ने आगे कहा कि ऐसा इसलिए है कि यहां पर बनाईं जा रहीं परियोजनाएं पब्लिक के लिए हितकारी नहीं है। पर्यटन भले विकसित हो रही हो। वाराणसी में विकास के नाम पर जिन पूंजीपतियों को तमाम परियोजनाएं मिलीं हैं, फायदा केवल उन्हीं का है। सरकार के दावों और असलियत में बड़ा फर्क है।

यह भी पढ़ें- जीवा हत्याकांड की CBI जांच के लिए याचिका दायर कर बोले अमिताभ ठाकुर, आगे हो सकती है विपक्षी व सरकार विरोधियों की इसी तरह हत्‍या

इतना ही नहीं बीते नौ साल में वाराणसी की पुरातन संस्कृति और यहां के मौलिक स्वरूप पर भी अनावश्यक और औचित्यहीन आघात पहुंचाया गया है। काशी में परियोजनाओं के नाम पर लोगों को विस्थापित किया गया, लेकिन, उन्हें समुचित पुनर्वास व्यवस्था नहीं की गई। इस अवधि में बाहर के पूंजीपतियों को वाराणसी में तमाम परियोजनाएं मिली, जिसका लाभ सिर्फ उन्हें ही मिला दिखता है। तमाम योजनाओं में गंभीर भ्रष्टाचार की शिकायत है। इसे आजाद अधिकार सेना शीघ्र जनता के सामने रखेगी।

यह भी पढ़ें- UP में लगातार तीसरे कार्यवाहक DGP की तैनाती पर बोले पूर्व IPS अमिताभ, पूरी तरह चंगुल में रखने के लिए सरकार कर रही ऐसा, करेंगे लोक भवन का घेराव