अमिताभ ठाकुर ने की राजनीतिक दल ‘अधिकार सेना’ बनाने की घोषणा

अधिकार सेना

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को नई राजनीतिक पार्टी ‘अधिकार सेना’ बनाने की घोषणा की। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अधिकार सेना का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में इस भावना का विकास करना है। संविधान तथा कानून के सभी अधिकार और शक्ति देश के नागरिकों के पास होने चाहिए। इसे कार्यपालिका ने जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिया है। साथ ही कहा कि अधिकार सेना आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करती है और उसका प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुंच तक लाने का रहेगा। पूर्व आइपीएस ने कहा कि पार्टी की भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर को जेल प्रशासन ने भेजा 400 का नोटिस तो पूर्व IPS ने मांगे 16 सौ रुपये

गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर को समय से पहले ही सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी। पहले भी अमिताभ ठाकुर ने अगस्त 2021 में पार्टी के गठन की बात कही थी, लेकिन उनकी गिरफ्तारी तथा सात माह जेल में रहने के कारण यह प्रक्रिया बाधित हो गयी थी।

यह भी पढ़ें- सुबह पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा, दिन में मुकदमा लिख पुलिस ने शाम को भेज दिया जेल, जानें आखिर क्या है मामला