‘मन की बात’ में इमरजेंसी को याद कर बोले प्रधानमंत्री मोदी, आपातकाल में किया गया लोकतंत्र कुचलने का प्रयास, आने वाली पीढ़ियां इसे नहीं भूल सकती कभी

इंमरजेंसी

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्मय से देश को संबोधित करते हुए ‘इमरजेंसी’ को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल के दौर में देश के लोकतंत्र को कुचलने और आम लोगों के अधिकारों को जिस निर्ममता से कुचलने का काम हुआ था उसे देश की आने वाली पीढ़ियां कभी भूला नहीं सकती।

पीएम ने कहा कि 1975 में जून महीने में ही देश में आपातकाल लगाकर लोगों की अधिकारों को छीन लिया गया था और लोकतंत्र के गले को घोटने का काम हुआ। देश की आने वाली पीढ़ी से यह कभी भूला नहीं सकती है। आपातकाल के दौरान लोगों के अधिकारों को छीना गया था और उन पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे।”

प्रधानमंत्री ने कहा है कि अंतरिक्ष क्षेत्र में देश नई ऊंचाई हासिल कर रहा है और हमारे युवा सरकार के स्टार्टअप कार्यक्रम के जरिए अंतरिक्ष के क्षेत्र मे भी नए आयाम उपलब्ध कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप कार्यक्रम उनकी सरकार की अनूठी योजना है और इसके जरिए देश का युवा नए आकाश को छूने की कोशिश में लगा हुआ है। उनकी सरकार ने हर युवा को उद्यमिता के क्षेत्र प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी और यह कार्यक्रम आज अंतरिक्ष क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी, भारत में बनी चीजों की है दुनिया में डिमांड

कुछ दिन पहले जब मैं स्पेस के हेडक्वार्टर के लोकार्पण के लिए गया था, तो मैंने कई युवा स्टार्ट अप्स के आइडिया और उत्साह को देखा। आज से कुछ साल पहले तक हमारे देश में, स्पेस सेक्टर में, स्टार्ट अप्स के बारे में, कोई सोचता तक नहीं था। आज इनकी संख्या सौ से भी ज्यादा है।

बीते दिनों, हमारे ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा फिर से सुर्खियों में छाए रहे। फिनलैंड में नीरज ने पावो नुरमी गेम्स में सिल्वर जीता। यही नहीं, उन्होंने अपने ही जेवलिन थ्रो के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- मन की बात में PM मोदी ने कहा, हमारी सामूहिक शक्ति ही करेगी कोरोना को परास्त