प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र पहुंचे अमिताभ ठाकुर ने कहा, बद से बदतर है वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था

वाराणसी में अमिताभ ठाकुर
महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पत्‍नी के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करते अमिताभ ठाकुर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। पूर्व आइपीएस व अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर बुधवार को अपनी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। जहां लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी की ट्रैफिक-व्यवस्था को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हमने सुना था कि काशी बदल गई है। मगर, काशी में आज हमें लगा कि यहां के ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है। वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। साथ ही पुलिस द्वारा आरोपितों को पैर में गोली मारने पर भी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि हाफ एनकाउंटर का एक नया फैशन चल है।

मीडिया से बात करते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि कपसेठी से वाराणसी की लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में पौने दो घंटे का समय लगा। गांव से लेकर शहर तक के तमाम इलाकों में बदइंतजामी देखने को मिली। जाहिर सी बात है कि आम आदमी रोजाना वाराणसी की सड़कों पर कितना परेशान होता होगा।

इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने कहा कि हमने एक राजनीतिक दल अधिकार सेना का गठन किया है। पूर्वांचल में इस पार्टी के संबंध में लोगों को रूबरू कराने के लिए यह हमारा काशी में पहला आगमन है। वाराणसी से हम गाजीपुर जाएंगे।अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अभी हमारी पार्टी बहुत छोटी है। हम जनता के बीच अपनी बात लेकर जा रहे हैं। जनता जिस तरह से हम पर विश्वास कर रही है हम उस तरह से काम करेंगे।

धर्म-जाति के आधार पर काम नहीं करेगी हमारी पार्टी

एक सवाल के जवाब में अमिताभ ने कहा कि फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अभी मैं बहुत छोटा हूं। मगर, मैं यह कहना चाहता हूं कि जनता के बीच में हम अपनी बातों को रखेंगे। हमारी पार्टी धर्म और जाति के आधार पर काम नहीं करेगी। हम सिर्फ जनता के लिए काम करेंगे।

पैसे दिए तो होगा हाफ एनकाउंटर

यूपी की कानून-व्यवस्था की बात पर उन्होंने कहा कि बनारस में ही बड़े लोग हैं, जिनके नाम सभी जानते हैं, वह आजाद घूम रहे हैं। लोग आराम से जेल से बाहर आ-जा रहे हैं। हाफ एनकाउंटर का एक नया फैशन चल रहा है। जैसे पहले अंडे का फुल और हाफ फ्राई होता था। उसी तरह अब फुल और हाफ एनकाउंटर भी होने लगा है। ज्यादा पैसे दिए तो हाफ एनकाउंटर होगा और अगर नहीं दिए तो आपका फुल एनकाउंटर हो जाएगा। लखनऊ में तीन-चार लोगों को मैं खुद जानता हूं उनका हाफ एनकाउंटर हुआ। उन्होंने कुछ पैसे दिए थे। साथ ही उन लोगों ने यह भी कहा कि अगर वह डबल पैसा दे देते तो उनका किसी तरह का एनकाउंटर नहीं होता। एनकाउंटर को पैसे से जोड़ देने की यह स्थिति बहुत गलत है।

यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर ने की राजनीतिक दल अधिकार सेना बनाने की घोषणा

वहीं अमिताभ ठाकुर ने बताया कि वह कपसेठी क्षेत्र के सुइलरा गांव गए थे। वहां पप्पू राम के 14 वर्षीय पुत्र विजय कुमार गौतम को गांव के मनबढ़ लोगों ने आम और चार किलो चावल चुराने का आरोप लगाते हुए पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृत बच्चे की मां और गांववालों ने बताया कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह लीपापोती कर रही है।

पहले तो मृतक पक्ष को ही शांतिभंग के आरोप में जेल भेजा गया। उसके बाद आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उल्टे पुलिस पीड़ित पक्ष को ही धमका रही है। परिवार को अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं मिला है। जबकि एससी-एसटी एक्ट में तुरंत मुआवजा देने का प्रावधान है। हम पीड़ित पक्ष की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ जेल प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा लोकायुक्त से की कार्रवाई की मांग