चर्चित अमिताभ ठाकुर समेत पांच IPS अफसरों का तबादला, जानें अब कहां मिली तैनाती

आजाद अधिकार सेना
अमिताभ ठाकुर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अपने बागी तेवरों और पिछली अखिलेश सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा लेने के मामले में चर्चा में रहने वाले अमिताभ ठाकुर समेत पांच आइपीएस अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया है। जारी की गयी पांच आइपीएस अधिकारियों की लिस्‍ट में सभी वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही आज तीन एएसपी का भी तबादला हुआ है।

अमिताभ ठाकुर को आइजी रूल्स एवं मैनुअल उत्तर प्रदेश लखनऊ से हटाकर एक बार फिर कम महत्‍व वाली कुर्सी पुलिस महानिरीक्षक/संयुक्त निदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव, आजमगढ़, मेरठ व अलीगढ़ समेत 17 जिलों के कप्तान बदले, कुल 36 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

यहां बताते चलें कि अखिलेश सरकार में सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव और कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ मोर्चा लेने के बाद अमिताभ ठाकुर देशभर में चर्चित हुए थे। वहीं सत्‍ताधारी दल से जंग छेड़ने के चलते ये पिछली सरकार में लगभग पूरा समय साइड लाइन पर ही रहें। हालांकि योगी सरकार बनने के बाद उम्‍मीद जतायी जा रही थी कि अमिताभ ठाकुर को कोई महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी दी जा सकती है, लेकिन सरकार बनने के साल भर से ज्‍यादा समय बीत जाने के बाद भी ऐसा देखने को नहीं मिला।

इन आइपीएस अफसरों की भी बदली कुर्सी

वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए दीपेश जुनेजा को एडीजी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ बनाया गया है। साथ ही एडीजी मानवाधिकार आयोग तनुजा श्रीवास्‍वत को अपर पुलिस महानिदेशक उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड, लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- नवनीत सिकेरा नहीं अब ये महिला अफसर संभालेगी 1090 की कमान, 10 IPS अफसरों का हुआ तबादला

सपा सरकार में लखनऊ जोन के आइजी रह चुके और वर्तमान में एडीजी उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड, लखनऊ जकी अहमद को एडीजी एटीसी सीतापुर बनाया गया है। इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड, लखनऊ के ही पद पर तैनात वितुल कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्य मुक्‍त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के ADG, IG समेत 26 IPS अफसरों का तबादला, अन्य कई जिलों के आलाधिकारी भी बदलें, देखें लिस्‍ट

अमिताभ ठाकुर

एएसपी का भी हुआ ट्रांसफर

लखनऊ में एएसपी एटीएस के पद पर तैनात बृजेश श्रीवास्‍तव को एएसपी सिटी इलाहाबाद बनाया गया है। जबकि एएसपी सिटी मेरठ श्रीप्रकाश द्विवेदी को एडीजी जोन मेरठ का स्‍टॉफ आफिसर बनाया गया है। वहीं स्‍टॉफ आफिसर के पद पर तैनात कुमार रणविजय सिंह को उनकी जगह पर तैनाती दी गयी है।

तीन एएसपी का तबादला

यह भी पढ़ें- ADG जेल जीएल मीणा, IG लखनऊ समेत 39 IPS अफसरों का तबादला