T.B. हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण के DM लखनऊ को मिलीं ढेरों कमी, नोटिस जारी कर दिए ये निर्देश

टीबी हॉस्पिटल का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों को निर्देश देते जिलाधिकारी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी मे कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व तैयारियां शुरू कर दीं गईं हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ठाकुरगंज स्थित टीबी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया, जबकि 50 बेड के कोविड विंग की तैयारियों का भी जाएजा लिया। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की प्रगति की समीक्षा के दौरान लापरवही मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही 15 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराने का आदेश दिया।

वहीं जिलाधिकारी ने 50 बेड कोविड विंग का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि तीसरी लहर के दृष्टिगत तत्काल इस विंग को शुरू किया जाए। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लान स्थापना की भी समीक्षा की। जहां पता चला कि अभी तक हॉस्पिटल में न तो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हुई है और न ही ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया है, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जताई और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और अगले 15 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, ऑक्सीजन पाईप लाइन सहित सभी व्यवस्थाओ को पूरा करते हुए विंग को शुरू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- स्‍मारकों के औचक निरीक्षण में DM को मिली बेहिसाब गड़बड़ी, प्रबंधक समेत तीन निलंबित, पांच अफसर-कर्मी का वेतन रोका, तीन अधिकारियों से मांगा जवाब

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल में आने व जाने के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई है। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि आगामी 10 अगस्त को प्लांट की स्थापना हो जाएगी। साथ ही निर्देश दिए गए कि 15 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाओं को पूरा कराते हुए हॉस्पिटल शुरू कर दिया जाए और हॉस्पिटल परिसर व परिसर के बाहर पर्याप्त साफ सफाई व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए।

इस संबंध में प्रभारी द्वारा मीडिया को बताया कि हॉस्पिटल में कुल 120 बेड है, जिसमे से 50 बेड का कोविड विंग बनाया जा रहा है। 50 बेबेड कोविड विंग में 18 आइसीयू और 32 आक्सीजनयुक्त बेड होंगे।

यह भी पढ़ें- सरकार ने आधा दर्जन और IAS अफसरों के किये तबादले, प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच के बदले DM