आरयू संवाददाता,
जौनपुर। जौनपुर में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में पिता-पुत्री समेत सभी स्थानीय थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से लोगों में आक्रोश है। हालात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गया। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइकसवार पति-पत्नी समेत तीन वर्षीय बच्ची की मौत
मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर चौराहे पर जाम लगा था। वाराणासी को जाने वाले ट्रक के पीछे दो बाइक सवार पांच लोग और नियमित काम पर जाने वाले साइकिल सवार लोग खड़े थे। इसी बीच जौनपुर की ओर से लोडेड ट्रेलर वाराणसी की तरफ जा रहा था। ट्रेलर जलालपुर डिग्री कॉलेज के सामने मुख्य द्वार पर पंहुचा और ट्रक के पीछे खड़े बाइक सवार और साइकिल सवार लोगों को रौंद दिया।
जिसमें पांच की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में मरने वालों में एक बाइक पर सवार अजय सिंह निवासी नेवादा जलालपुर और उनकी दो वर्ष की बेटी सौम्या की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- बच्चों से भरी तेज रफ्तार वैन नहर में गिरी, कई मासूम घायल
दूसरी बाइक पर विभनमऊ निवासी बृजेश सरोज अध्यापक व मंगरु और अनवर सवार थे। अनवर की मौके पर मौत हो गयी। जबकि अन्य दोनों घायल हो गए। इसके अलावा साइकिल सवार दो लोगों की भी मौत हो गयी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार मिक्सर मशीन ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर दो युवकों की मौत, दो घायल