जौनपुर: गैस भरते समय ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से पांच की मौत, आधा दर्जन घायल

ऑक्सीजन सिलेंडर
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व जनता।

आरयू संवाददाता, 

जौनपुर। अस्‍पतालों में आपूर्ति किए जाने वाले आक्सीजन की दुकान में गुरुवार को गैस भरते समय अचानक आक्‍सीजन सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोगा घायल है। वहीं धमाके के कारण मकान भी ध्‍वस्‍त हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्‍थानीय लोगों के साथ राहत बचाव कार्य में जुट गई।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास सिंह आक्सीजन गैस की दुकान है। आज शाम करीब पांच बजे तेज धमाके के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान जमींदोज हो गई। उसके मलबे में दुकान में मौजूद लोग ही नहीं, बल्कि राहगीर भी दब गए।

यह भी पढ़ें- कुंभ 2019: दिगंबर अखाड़े के टेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्‍कत के बाद पाया काबू

हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। खबर लगते ही पुलिस और अग्निशमन दस्ते के साथ ही जिलाधिकारी अरिवंद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्‍थल पर पहुंची टीम राहत बचाव कार्य में जुट गईं।

यह भी पढ़ें- भदोही: स्‍कूल वैन में फटा सिलेंडर, दर्जन भर से अधिक बच्‍चे झुलसे, कई की हालत गंभीर

हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, स्‍थानीय लोगों की सहायता से घायलों को निकालकर अस्‍पताल भेजा गया। फिलहाल घायलों में जफराबाद थाना क्षेत्र जमैथा गांव निवासी अंशू यादव(16), ज्योति यादव(19), जलालपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव निवासी संजय(38) और महताब आलम(26) आदि का नाम शामिल है।

वहीं घायलों की संख्‍या और भी बढ़ सकती है, क्‍योंकि हादसे के बाद मलबा गिरने से कई लोग उसकी जद में आए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानें भी प्रभावित हो गईं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अन्‍य गैस सिलेंडरों को सुरक्षित तरीके से हटाया गया।

यह भी पढ़ें- प्राथमिक विद्यालय के पास चल रही ब्रेड की अवैध फैक्‍ट्री में लगी आग, जान बचाकर भागे मासूम