बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास ब्‍लास्‍ट, जांच में जुटी पुलिस

अमेरिकी दूतावास
ब्‍लास्‍ट के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बल।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

चीन की राजधानी बीजिंग में सार्वजनिक क्षेत्र के पास विस्फोट हुआ है। धमाका बीजिंग में स्थि‍त अमेरिकी दूतावास के सामने हुआ। हालांकि अभी तक किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है। ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बताया कि ब्‍लास्‍ट में घायल शख्स को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत स्थिर है।

ब्‍लास्‍ट की जानकारी देते हुए बीजिंग म्युनिसिपल मोंगोलिया पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने अपने ऑफिशयल वेइबो एकाउंट पर कहा है कि एक 26 वर्षीय युवक ने दोपहर करीब एक बजे विस्फोटक डिवाइस को ब्लास्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें- काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा ब्‍लास्‍ट, 80 की मौत

वहीं पुलिस के मुताबिक ब्‍लास्‍ट करने वाला एक चीनी व्यक्ति है। जो छोटा सा देसी बम लेकर जा रहा था, तभी उसके हाथ में ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण व्यक्ति का हाथ जख्मी हो गया, हालांकि, व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। स्थानीय पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

हलांकि, इस ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की चर्चाएं चल रही हैं कुछ के मुताबिक यह ब्लास्ट अमेरिकी दूतावास के बाहर हुआ है, तो वहीं कुछ का कहना है कि यह भारतीय दूतावास के बाहर हुआ है। दरअसल, बीजिंग में अमेरिकी दूतावास और भारतीय दूतावास आसपास है।

यह भी पढ़ें- आतंकियों ने फिर काबुल को बनाया निशाना, पत्रकार समेत 21 की मौत,30 घायल