आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। तमाम अभियान के बाद भी प्राइवेट स्कूलवाले बच्चों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज माल इलाके में सामने आया। यहां बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक बस तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर के करीब आठ फिट गहरे गड्ढे में गिर गई। हालांकि नहर में पानी नहीं होने की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना में छह से आठ साल के आधा दर्जन बच्चों को चोटें आई हैं।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही बच्चों के घरवालों में रोना-पीटना मच गया। हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल नहीं होने की जानकारी लगने के बाद घरवालों ने राहत की सांस ली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। घटना के समय वैन में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे।
बताया जा रहा है कि माल इलाके में स्थित डॉ. एचडीएस पब्लिक स्कूल की वैन (संख्या यूपी 32 एचएन 3546) करीब डेढ़ दर्जन बच्चों को लेकर आज सुबह स्कूल आ रही थी। तभी शाहमऊं गांव के पास तेज रफ्तार वैन को ड्राइवर मोनू नियंत्रित नहीं कर सका और वैन सड़क किनारे नहर के गड्ढे में जा गिरी। वैन के गिरते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। जबकि मोनू भाग निकला। चीखें सुन ग्रामीणों ने घायल बच्चों को वैन से निकालकर इसकी जानकारी पुलिस के साथ ही बच्चों के घरवालों को दी। वहीं इतनी ऊंचाई से वैन के गिरने के बाद भी बच्चों को गंभीर चोट नहीं आने पर उनके परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने भी ऊपर वाले का शुक्र अदा किया।
यह भी पढ़ें- प्रदुमन की हत्या के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए SC ने उठाया ये कदम
इंस्पेक्टर माल ने बताया कि बच्चों में किसी को गंभीर चोंट नहीं आई है। बच्चों के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिलने पर पुलिस ने खुद वादी बनते हुए ड्राइवर मोनू के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें- स्कूली बस की ट्रक से टक्कर, 12 बच्चों समेत 14 की मौत