आरयू ब्यूरो
लखनऊ। एटा जनपद के अलीगंज इलाके में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही तेज रफ्तार बस की सामने से आ रही बालू लदे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 12 बच्चों समेत 14 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 30 छात्र-छात्राएं घायल बताए जा रहे। हादसे में जान गंवाने वालों में पांच-छह साल के बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी का अंदेशा जताया जा रहा है।
एसपी एटा के अनुसार घायलों में 15 की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें घटनास्थल से करीब 80 किलोमीटर दूर सैफई स्थित पीजीआई के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। बाकी के घायलों का आसपास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। फिलहाल हादसे का कारण कोहरे को माना जा रहा है। इसके साथ ही ड्राइवर के रांग साइड बस चलाने की बात भी सामने आई है।
दूूसरी ओर ठंड के चलते 20 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने के प्रशासन ने आदेश जारी किए थे। उसके बाद भी जेएस विद्या पब्लिक स्कूल खुला था। स्कूल की मनमानी को गंभीर मानते हुए उसकी मान्यता रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
हादसे के बाद डीजीपी ने ट्वीट कर 15 बच्चों के मौत की सूचना दी थी, हालांकि बाद में स्पष्ट हो पाया कि बस में सवार दस छात्र-छात्राओं समेत वहां गुजर रही दो अन्य छात्राओं की हादसे में मौत हुई है। इसके साथ ही बस और ट्रक केे चालक भी इस हादसे में अपनी जान बचा पाने में नाकामयाब रहे।
दूसरी ओर एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत चौधरी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस व प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
हादसे से कुछ देर पहले ही तैयार होकर हंसते-खेलते स्कूल रवाना हुए बच्चों की लाशें देखकर घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक उनके परिजनों के विलाप से कोहराम मचा था। पैरेंटस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।