घटतौली और बिचौलियों से बचाने के लिए गन्‍ना किसानों को मुक्‍त करे योगी सरकार: मसूद अहमद

राज्य स्तरीय दर्जा

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने आज योगी सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए हमला बोला है। आरएलडी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि योगी सरकार द्वारा घोषित कॉम्‍पैक्‍ट केन एरिया नीति पहले से ही किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली नीति है, इससे किसानों में भी रोष व्याप्त है।

इन परिस्थितियों में योगी सरकार को किसानों को अपना गन्ना बेचने के लिए स्वतंत्र कर देना चाहिए जिससे कि किसान जिस मिल को अच्छा समझे वहां गन्ना बेंच सके और घटतौली व बिचैलियों का शिकार होने से बच जाएं।

यह भी पढ़ें- 70 लाख रोजगार दूर की बात, पहले शिक्षामित्रों की समस्‍य तो हल करें योगी आदित्‍यनाथ: RLD

वहीं प्रदेश सरकार के कार्यकाल पर आरोप लगाते हुए मसूद अहमद ने कहा कि योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के छह महीने बीत जाने के बाद भी अब तक गन्‍ना किसानों का पूरा भुगतान तक नहीं किया है। इतना ही नहीं सरकार कोई ठोस कदम उठाती हुई भी नहीं दिखाई दे रही।

अपने एक बयान में प्रदेश प्रवक्‍ता ने यह भी कहा कि इससे साफ होता है कि योगी सरकार सिर्फ लच्छेदार बातों वाले कार्यक्रम कर किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है और उसका किसानों की समस्या से कोई वास्‍ता नहीं है।

यह भी पढ़ें- मदरसों में राष्‍ट्रगान को RLD प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया योगी सरकार का तुगलकी फरमान

किसानों के लिए रालोद आयोजित करेगी सम्‍मेलन

मसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 10 अक्टूबर को बस्ती, 12 अक्टूबर को मेरठ, 15 अक्टूबर को इलाहाबाद तथा 31 अक्टूबर को गोरखपुर में रालोद सम्‍मेलन आयोजित करेगी। जिसमें रालोद कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्‍या में किसान भी शामिल होंगे। इन्‍हीं सम्मेलनों में किसानों एवं खेतिहर मजदूरों की लड़ाई लड़ने की रणनीति भी तय की जायेगी। सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि के रूप में रालोद के उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- विधानभवन घेरने जा रहे RLD नेताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व मंत्री समेत कई घायल

राज्‍यपाल को भेजा ज्ञापन

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज लखनऊ सहित प्रदेश के अन्‍य जिलों में आरएलडी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कॉम्‍पैक्‍ट केन एरिया नीति के विरोध एवं गन्ना किसानों की अन्य समस्याओं के निदान के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा गया है।