मतदान खत्‍म होते ही यूपी की जनता को झटका, बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी

पंजाब में मुफ्त बिजली

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। निकाय चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के अगले ही दिन योगी सरकार ने उत्‍तर प्रदेश की जनता को बिजली की दरों में बढ़ोत्‍तरी कर तगड़ा झटका दिया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है, जिसमें नई कीमतों के मुताबिक अब शहरी उपभोक्ताओं को अब 150 यूनिट तक 4.90 रूपए की दर से, 150 से 300 यूनिट तक 5.40 रुपए की दर से बिजली मिलेगी।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली दरों में करीब दोगुनी बढ़ोतरी की गई है। ग्रामीण इलाकों में ‌बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट, 100 से 150 यूनिट तक 3.50 रुपये प्रति यूनिट और 150 से 300 यूनिट के लिए 4.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें- मसूद अहमद ने कहा, रोते हुए बच्‍चे को थप्‍पड़ मारने जैसा है बिजली की दरें बढ़ाना

इस बात की जानकारी विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन एसके अग्रवाल ने आज प्रेसवार्ता करते हुए बिजली दरों में करीब 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने मीडिया को बताया कि बिजली दरों में 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव था, लेकिन हम 12 फीसदी ही बढ़ोतरी को मंजूरी दे रहे हैं।

वर्तमान समय में एक करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। 2018-19 में यह संख्या बढ़कर चार करोड़ होने जा रही है। वहीं गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा जिससे करीब दो करोड़ उपभोक्ताओं की संख्‍या बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में बिजली चोरी, शिक्षकों की भर्ती समेत लिए गए आठ अहम फैसले

मालूम हो कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही यूपी की जनता के लिए बिजली की बढ़ी दर और ज्‍यादा मुश्किलें पैदा करने वाली होंगी। क्योंकि इसका असर कई अन्‍य चीजों के दाम पर पड़ सकता हैं। वहीं 24 घंटे बिजली देने का वादा कर सत्ता में आयी योगी सरकार ने वादा पूरा करने से पहले ही बिजली के दामों को बढ़ाकर जनता को बड़ा झटका दिया है।

यह भी पढ़ें- बिजली चोरी पर लगाम लगते ही 24 घंटे रौशन हो जाएगा प्रदेश: योगी