आरयू ब्यूरो।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस के आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या खत्म करने के लिए इसकी चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, जिस दिन बिजली चोरी बंद हो गई, उस दिन से पूरा यूपी रौशन रहेगा और राज्य के सभी 71 जिलों को एक समान बिजली मिलेगी।
ट्रांसफॉमर संबंधी समस्या पर योगी ने कहा कि ट्रांसफॉर्मरों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।
कृष्ण ने की थी सुदामा की कैशलेस सहायता
कैशलेस के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि कृष्ण ने सुदामा की कैशलेस की मदद की थी, तो हमें इसे अपनाने में परहेज नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- राज्यों के सहयोग से न्यू इंडिया का सपना होगा साकार: मोदी
मोदी ने दिया देश को स्वच्छता का मंत्र
योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है। इस अभियान में सहयोग के लिए केंद्र सरकार भी पैसा दे रही है। हम उसे पूरा करेंगे। पीएम का पूरा फोकस ग्राम पंचायतों पर है, इसलिए हमें उनके सपने को पूरा करना है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए अच्छा अवसर है कि पीएम मोदी सिर्फ गांव और गरीबों के विकास की बात करते हैं। यूपी के 59 हजार गांवों को इसमें मदद करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – योगी का फरमान आज से मंत्री-अफसरों की लाल-नीली बत्ती व सायरन पर रोक
यूपी के गांवों में साक्षरता, गरीबी और स्वच्छता के लिए काम करना जरूरी। गांव के पंच परमेश्वर को इस बारे में ध्यान देना होगा। साथ ही अब कोई आपके खातों को सीज नहीं करेगा, अब लंबे समय खातों को बंद नहीं रखा जाएगा। बस आपको अपने गांव का विकास करना होगा।
अच्छा काम करने वालों को योगी ने दिया पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान सबसे अच्छा काम करने वाली पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार व नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से नवाजा गया।