आखिरकार दुनिया छोड़ गए साफ छवि के IPS सुरेंद्र दास, विभाग में शोक की लहर, DGP ने कही ये बातें

सुरेंद्र दास की मौत
सुरेंद्र कुमार दास। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, 

कानपुर/लखनऊ। बीते मंगलवार को संदिग्‍ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने वाले बेहद साफ छवि के कानपुर के एसपी पूर्वी सुरेंद्र कुमार दास ने रविवार को आखिरकार दम तोड़ दिया। पांच दिन के तमाम प्रयासों के बाद भी डॉक्‍टर उन्‍हें बचाने में नाकामयाब रहें। वहीं आइपीएस अधिकारी की मौत का पता चलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सुरेंद्र दास को बचाने में जीतोड़ कोशिश करने वाले उनके बैच के अफसरों में खासी मायूसी छा गयी।

वहीं आइपीएस अधिकारी की मौत के पर डीजीपी ओपी सिंह ने शोक जताते हुए कहा कि युवा और कड़ी मेहनत करने वाले आइपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास की असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन से वो बेहद दुखी है। उन्‍होंने परिवार को दिलासा दिलाने के साथ ही सुरेंद्र दास के आत्‍म की शांति के लिए कामना की है।

इसके साथ ही आइपीएस एसोसिएशन ने भी युवा अधिकारी की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सुरेंद्र दास एक स्‍नेही अधिकारी थे। उन्‍हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। दुख की इस घड़ी में एसोसिएशन उनके परिवार के साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में SP पूर्वी ने की सुसाइड की कोशिश, हालत गंभीर, IPS अधिकारी के जहर खाने से मचा हड़कंप

सुरेंद्र दास ने आज 12:19 मिनट पर अंतिम सांस ली। रविवार दोपहर अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर सुरेंद्र दास की मौत की पुष्टि की। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टरों की टीम आइपीएस अधिकारी को बचाने में असफल रही।

इससे पहले आज सुबह आइपीएस अधिकारी की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। लीवर के साथ ही किडनी भी फेल हो गई। एडीजी कानपुर जोन पत्‍नी के साथ उनका हाल जानने रीजेंसी पहुंचे थे। उसके बाद रीजेंसी में अधिकारियों का जमावड़ा लग गया था।

यह भी पढ़ें- SP सुरेंद्र दास का सफल रहा ऑपरेशन, हाल जानने पहुंचे DGP ने कहा SI से लेकर IPS तक तनाव में जल्‍द दिखेंगे बेहतर परिणाम

गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर सुरेंद्र दास की हालत ज्यादा खराब हो गई थी। ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने आइसीयू वार्ड को ऑपरेशन थियेटर बना दिया था। सुरेंद्र दास के पैर में खून का थक्का भी जम गया था, जिसकी वजह से उनके पैरों में खून की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। जिसके बाद डॉक्‍टरों ने ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक थक्‍के को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद आठ से नौ घंटा इंतजार करने का कहा गया था।

यह भी पढ़ें- भाई ने कहा पत्‍नी की वजह से सुरेंद्र ने दी जान, दर्ज कराएंगे FIR, लखनऊ पहुंचा IPS अफसर का शव, जानें पूरी अपडेट

इसके अलावा एसपी पूर्वी के बैचमेट 16 आइपीएस अधिकारी भी उनको बचाने के लिए दिन-रात जद्दोजहद कर रहे थे। यूपी, दिल्ली में एक्मो मशीन नहीं मिली तो साथियों ने मशक्कत की और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद से मुंबई से मशीन और डॉक्टरों की टीम चार्टर प्लेन से बुलाई गई थी।

https://twitter.com/dgpup/status/1038687997988950017