बहुमत की ताकत से लोकतंत्र को कुचल रही भाजपा: अखिलेश

लोकतंत्र को कुचल रही
साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सपा विधायकों को विधानसभा के लिए साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद अखिलेश ने कहा कि भाजपा अपने बहुमत की ताकत से लोकतंत्र को कुचल रही है। ये नाश करने वाली सरकार है।

साथ ही सपा सुप्रीमो ने कहा कि ये सरकार नाकामी छिपाने के लिए नए-नए शिगूफे लाती है। भारत की अर्थव्यवस्था का नाश हो गया है। बैंकिग सिस्टम डूबा दिया। अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आप ऐसा कर रहे हैं।” मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी सीएए, और एनआरसी और एनपीआर का विरोध करती है। ये साइकिल यात्रा सीएए, एनआरसी, और एनपीआर के विरोध में निकाली गई है। उन्‍होंने सवाल किया कि जब आधार में सारी जानकारी है तब एनपीआर की क्‍या जरूरत है?

यह भी पढ़ें- मोदी के लखनऊ दौरे पर बोले अखिलेश, दूसरे के कामों का फीता काटने वालों ध्यान रहे जनता आपका पत्ता काटने के लिए है तैयार

इतना ही नहीं सपा मुखिया ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि “आप नागरिकता धर्म के आधार पर देना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि मुसलमानों को नागरिकता न मिले। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या असम और पूर्वोत्तर के लोग इस कानून से खुश हैं? आधार में सब मौजूद है।

यह भी पढ़ें- #CAA: राज्‍यपाल से मिलकर बोले अखिलेश, बेगुनाहों पर पुलिस दर्ज कर रही फर्जी मुकदमें

वहीं अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नए साल में अपने पापों की माफी मांगें नहीं तो जनता सजा देगी। पूरे यूपी की जनता जानती है कि कानून-व्यवस्था इनके हाथ में नहीं हैं। निवेश नहीं आ रहा है इसलिए एनपीआर आ रहा है। हमारे देश की पहचान खराब हो रही है। देश की बदनामी हो रही है। कोई ग्लोबल निवेश नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार जो कम NRC से नहीं कर पाई वह अब NPR से जा रही करने: अखिलेश