मौसम विभाग ने जारी किया UP के इन सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं बढ़ाऐंगी गलन

शीतलहर का अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अधिकांश जिलों में गुरुवार को शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने यूपी के सात जिलों में शीतलहर का फिर से अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवा ने आम जनमानस की दिनचर्या को प्रभावित कर रखा है। जिसे लेकर सात जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर नगर, सोनभ्रद व उसके आसपास इलाकों में 15 जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पहाड़ों से आ रही उत्तरी-पश्चिमी हवा मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा रही है। ऐसे में कुछ जनपदों में जहां शीतलहर रहेगी, वहीं अन्य जनपदों में भी ठंड का प्रकोप रहेगा। सुबह कोहरा व दिन में ठंडी हवा यूपी में मुश्किलें बढ़ा रही हैं। मकर संक्रांति पर्व पर राजधानी में ठंड का प्रकोप रहेगा। इससे पहले बुधवार को हल्का कोहरा छाया रहा, वहीं दिन में धूप निकली मगर, बर्फीली हवाओं का दौर जारी रहा।

यह भी पढ़ें- ठंड ने तोड़ा दिल्‍ली में दस साल का रिकॉर्ड, तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा

वहीं कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले 48 घंटों में और ज्यादा सर्दी पड़ने की आशंका है। पहाड़ों से लगातार ठंडी हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर आ रही है। पाला भी पड़ सकता है, ऐसे में किसान सिंचाई व दवा छिड़काव से फसलों की सुरक्षा करें।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं

मौसम विभाग ने तीन दिन पहले यूपी में शीतलहर का अलर्ट जारी किया था। इसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में 13 जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी दी थी। वहीं संगमनगरी प्रयाग में न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई।

यह भी पढ़ें- सनी लियोनी हुई 36 की, फैंस के लिए शेयर की हॉट फोटो