मकर संक्रांति पर CM योगी ने किया सूचना विभाग की डिजिटल डायरी APP का लोकार्पण, कही ये बातें

डिजिटल डायरी-एप
कार्यक्रम में बोलते मुख्यमंत्री योगी साथ में अन्य।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के मौके पर गोरखनाथ मंदिर से गुरुवार को प्रदेशवासियों को सूचना विभाग की डिजिटल डायरी एप का लोकार्पण कर सौगात दी है। साथ ही डाक विभाग द्वारा तैयार खिचड़ी मेले के विशेष डाक टिकट का भी अनावरण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जमाना तकनीकी का है। डिजिटल डायरी के जरिये राज्य के जनप्रतिनिधियों, विभागों और अधिकारियों तक जन-जन की पहुंच और आसान हो सकेगी। इसके प्रयोग से हम अपने हर क्षेत्र में व्यापक सुधार ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी की घोषणा, UP में मकर संक्रांति से शुरू होगा कोविड-19 का टीकाकरण

सीएम योगी ने आगे कहा कि अच्छी बात यह है कि हम भी जमाने के साथ बदल रहे हैं, सूचना विभाग ने डिजिटल डायरी-एप के जरिये एक अभिनव पहल की है, अब मोबाइल में ही डायरी होगी। लोग नि:शुल्क इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर राज्य के हर विभाग से संपर्क स्थापित कर सकेंगे। इतना ही नहीं तकनीकी के माध्यम से ही हम कोरोना संक्रमण के दौर में आमजन को बेहतरीन सेवाएं देने में सफल हो सके।

वहीं योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जनधन खातों में सहायता राशि, पेंशन, भरण पोषण भत्ता, छात्रवृत्ति आदि लोगों को घर बैठे मिल सकी। तकनीकी के जरिये ही 2.35 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और 44 लाख प्रवासियों को भरण-पोषण भत्‍ता दिया जा सका यह सब भी तकनीकी के ही कारण सफल हो सका है।

यह भी पढ़ें- ड्राई रन: लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने पहुंचे CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, आम व खास में नहीं होना चाहिए भेदभाव