सीएम योगी ने जनता से पूछा, रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले बजरंगबली की गदा लेकर घूम रहें, इससे ज्यादा क्या हो सकता है परिवर्तन

आदित्‍यनाथ
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे, जहां उन्‍होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को विकास विरोधी बताया है। सुल्तानपुर के ग्राम कटका में आयोजित चुनावी जनसभा में जनता से सवाल करते हुए योगी ने कहा कि इससे ज़्यादा परिवर्तन और क्या हो सकता है कि जो लोग पहले जेब में तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब वे भी बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं।

साथ ही सीएम ने कहा कि अब तक चार चरणों में हुए मतदान के रुझान बताते हैं कि जनता ने विकास विरोधी विपक्षी दलों को नकार दिया है, और इन विपक्षी दलों के नेताओं ने अभी से 11 मार्च को विदेश भागने के लिए अपने टिकट बुक करा लिए हैं। साथ ही सपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने जो विकास कराए हैं।

अपने संबोधन में योगी ने कहा कि आप सभी ने 2017 से वर्ष 2022 के बीच डबल इंजन की सरकार को काम करते देखा है। भाजपा जो कहती है करके दिखाती है। साथ ही कहा कि वर्ष 2017 के पहले यूपी में सुरक्षा एक चुनौती थी। हर जिले में दंगे होते थे। गुंडे अपराधी अराजकता का तांडव करते थे। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी। राशन का पैसा गुंडे खा जाते थे। बसपा के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे प्रदेश का राशन वो अकेले खत्म कर सकता है। योगी ने यह भी कहा कि सपा सरकार में ईद मुहर्रम पर बिजली आती थी, अब सबको मिलती है। जो गरीब कनेक्शन नहीं ले सकता था, फ्री में कनेक्शन ले रहा है। वर्ष 2017 के पहले पैसा भ्रष्ट नेताओं की जेब में चला जाता था अब गरीबों के पास जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने जनता से कहा, ’हमारी सरकार में आज उत्‍तर प्रदेश में सुरक्षा और युवाओं के लिए भी है नौकरी

इतना ही नहीं गरीबों का मकान हो या सड़क निर्माण डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव कार्य कर रही है। अब राज्य में एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। सड़के बन रही हैं। गरीबों को आवास मिल रहे हैं। शौचालय मिल रहे हैं। उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को फ्री में सिलेंडर मिल रहे हैं। इससे विपक्ष परेशान है। सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कब्रिस्तान की बाउंड्री के अलावा सपा अपनी सरकार के कोई अन्य कार्य नहीं बता सकती। हम लोगों ने एक यंत्र विकसित किया है, जो हाईवे भी बनाता है और माफिया को भी रगड़ता है।

यह भी पढ़ें- यूपी की जनसभा में PM मोदी ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धि, सपा पर साधा निशाना