गोरखपुर में मतदान कर CM योगी ने की जनता से अपील, विकास व सुरक्षा के मुद्दों पर करें वोट

विकास व सुरक्षा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, देवरिया समेत दस जिलों की 57 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में 80 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतेगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण के मतदान में गोरखपुर में अपना वोट डालने के बाद योग ने लोगों से विकास और सुरक्षा के मुद्दों पर मतदान करने की अपील की।

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने का दावा किया। साथ ही कहा कि ‘जनता जनार्दन में उत्साह है। ये आम  लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। नौ जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें, हम अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी।

योगी ने आगे कहा कि पांच चरणों का चुनाव हो चुका है। पांच चरणों के रुझानों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है। छठे चरण के चुनाव में जोरदार छक्के लगेंगे। सातवें चरण में 2017 की तर्ज पर ये आंकड़ा रिकॉर्ड बनाता दिखाई देगा।’

योगी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भाजपा बड़ी संख्या में सीटें जीतकर चुनावी जीत का कीर्तिमान स्थापित करेगी। हम राज्य में 80 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतेंगे।

यह भी पढ़ें- भाजपा के पक्ष में एकतरफा हो रहे मतदान से विपक्षी नेताओं ने खो दिया संयम: दिनेश शर्मा

इससे पहले सीएम योगी ने कहा था कि यूपी विधानसभा चुनाव निर्णायक चरण में पहुंच गया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रत्येक वोट यूपी को भारत की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट मामले में एक दोषी के एक रिश्तेदार अखिलेश यादव के प्रचार अभियान के दौरान देखा गया। अब भाजपा और आतंक-समर्थक लोगों के बीच फैसला करने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में मतदान केंद्र के पास ब्लास्ट में युवक की मौत, चचेरा भाई घायल