यूपी चुनाव के छठे चरण में हुई 55.79 प्रतिशत वोटिंग, मुख्यमंत्री समेत 676 कैंडिडेट की किस्‍मत EVM में बंद

voting in up

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार शाम छह बजे तक 55.79 फीसदी वोटिंग हुई है। इस बार 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले (56.70) वोटिंग प्रतिशत कम रहा है। इस दौरान अंबेडकरनगर में सबसे अधिक 62.66 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वाली गोरखपुर शहर सीट पर 55.12 फीसदी वोट पड़े हैं।

वहीं छठे चरण के दौरान अंबेडकरनगर में 62.66 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान जलालपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 64.67 फीसदी वोट पड़े, तो आलापुर विधानसभा में सबसे कम मतदान हुआ है। इस सीट पर 60 फीसदी वोट पड़े हैं। इसके अलावा अकबरपुर विधानसभा में 63.65, कटेहरी विधानसभा में 63 और टांडा विधानसभा में 62 फीसदी लोगों ने मतदान किया है।

साथ ही बस्‍ती में शाम छह बजे तक 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान हर्रैया विधानसभा में 56.18, कप्तानगंज विधानसभा में 58.38 ,रुधौली विधानसभा में 55.23, बस्ती सदर विधानसभा में 57.84 और महादेवा विधानसभा में 58.49 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

यूपी चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, छठे चरण में गोरखपुर में 56.82 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान कैम्पियरगंज विधानसभा में 58.93, पिपराइच में 63.26, गोरखपुर शहर में 55.12, गोरखपुर ग्रामीण में 60.11, सहजनवां में 61.04, खजनी में 52.65, चौरी चौरा में 57.44, बासगांव में 50.20 और चिल्लूपार विधानसभा में 52.67 प्रतिशत हि मतदान हुआ है।

वहीं कुशीनगर में 59 प्रतिशत मतदान हुआ, तो बलिया में 52.01, बलरामपुर में 48.90, देवरिया में 56, महराजगंज में 59.5, संतकबीर नगर 52.20 और सिद्धार्थ नगर 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें- पांचवें चरण में यूपी के 12 जिलों में हुई करीब 55 फीसदी वोटिंग, जानें कहा हुआ कितना मतदान

गौरतलब है कि यूपी चुनाव के छठवें चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर सदर सीट) के अलावा कई दिग्‍गजों की किस्‍मत ईवीएम में बंद हो गयी है। इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर), लालजी वर्मा (कटेहरी सीट), रामचल राजभर (अकबरपुर सीट), योगी कैबिनेट के मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी सीट), यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी (इटवा सीट), प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू (तमकुहीराज सीट), योगी कैबिनेट के मंत्री सूर्य प्रताप शाही (पथरदेवा सीट), यूपी के राज्य मंत्री श्रीराम चौहान (खजनी) और राज्‍य मंत्री जयप्रकाश निषाद (रुद्रपुर) समेत कई नेता शामिल हैं।