CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, दस दिन में कराएं स्कूलों में कक्षा छह से 12 की पढ़ाई शुरू

स्कूलों में शुरू कराएं कक्षा
अधिकारियों को निर्देश देते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आना शुरू हो गई है। वहीं कोरोना के कारण करीब दस महीने से बंद चल रहे स्‍कूलों को कई राज्यों मेें फरवरी से फिर से खुलने जा रहे हैं। इस बीच यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी स्‍कूल खोलने को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि दस दिन में कक्षा छह से 12 तक के स्कूल खोलने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप विद्यालयों में कक्षा छह से कक्षा 12 तक की पढ़ाई दस दिनों में प्रारम्भ करने के संबंध में विचार किया जाए।

यह भी पढ़ें- बर्ड फ्लू को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, CM योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश, एडवाइजरी भी जारी

योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी जगह पर स्थिति का पूरी तरह आकलन करने के बाद ही इन कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ किया जाए। हर जिले में कोविड की स्थिति का आंकलन के बाद ही पढ़ाई शुरू कराएं। हर जगह कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप ही कक्षाएं चलाएं।

सीएम ने ये भी कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। इसी के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सक्रिय रखा जाए। मुख्यमंत्री का रुख देखकर माना जा रहा है कि 12 फरवरी से उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल खुल जाएंगे।

बता दें कोरोना वायरस के मामले अब लगातार गिर रहे हैं, इसलिए दिल्ली, गुजरात, मेघालय, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित राज्यों में छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू हो रही हैं। देशभर के स्कूल लगभग दस महीने बाद फिर से खुलेंगे। कई राज्यों ने पहले ही कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल खोले थे। अब एक फरवरी से, स्कूल एक और दो के छात्रों के लिए भी खोलने के लिए तैयार है। अधिकांश राज्य 10 वीं और 12 वीं के लिए छात्रों की तैयारी पूरी करने के लिए स्कूल खोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- DM लखनऊ ने कहा, सबसे अधिक कोरोना वैक्सीनेशन करने वाली टीम को किया जाएगा सम्मानित