‘एयरो इंडिया’ शो व विमान प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रक्षा मंत्री ने कहा, किसी भी दुस्साहस का मुकाबला करने को भारत तैयार

‘एयरो इंडिया’ शो
कार्यक्रम को संबोधित करते रक्षा मंत्री।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत कई मोर्चों पर खतरों और चुनौतियों से जूझ रहा है, मगर हम सतर्क है और किसी भी दुस्साहस का मुकाबला करने के लिए तैयार है। इस दौरान रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर अपने भाषण में कहा कि यहां द्विवार्षिक ‘एयरो इंडिया’ शो और विमान प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर भारत स्टेट स्पॉन्सर्ड और स्टेट इन्फ्लिक्टेड आतंकवाद का शिकार भी है, जो अब एक वैश्विक संकट है।

वहीं राजनाथ सिंह ने चीन के साथ देश की उत्तरी सरहदों पर तनाव को लेकर कहा कि “हम लंबे समय से अनसुलझे सीमा विवादों के साथ यथास्थिति को जबरदस्ती बदलने के दुर्भाग्यपूर्ण प्रयासों को देखते आए हैं। साथ ही कहा कि, “भारत सतर्क है और हर कीमत पर हमारे लोग क्षेत्रीय अखंडता का बचाव करने के लिए किसी भी गुस्ताखी का मुकाबला करने और हराने के लिए तैयार है।”

यह भी पढ़ें- भारत की एक इंच भी जमीन दूसरे के हाथों में जाने नहीं देंगे सेना के जवान: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने आगे ये भी कहा कि आज जब दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है और हमारे सामने एक नया वर्ल्ड ऑर्डर उभर रहा है। हमें अपने न्यू इंडिया के लिए नए लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना है। मुझे यह देखकर खुशी है कि डीआरडीओ लगातार प्रौद्योगिकी विकसित कर रहा है, जो हमें इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। इन लक्ष्यों के मद्देनजर हाल ही में हमने आकाश एनजी मिसाइल, एंटी-रेडिएशन मिसाइल-रुद्रम, एमआरएसएएम आदि जैसे कई सफल परीक्षण किए हैं। कई परीक्षणों में हमें अपने पहले ही प्रयास में सफलता मिली है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

बता दें कि देश की प्रमुख एयरो स्पेस और रक्षा प्रदर्शनी एयरो इंडिया-2021 के 13 वें संस्करण का आयोजन बुधवार को बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) इसका आयोजन कर रहा है। इस शो के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखा रहा है। इस तीन दिवसीय शो का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री ने दी लखनऊ को दो फ्लाईओवर की सौगात, जाम से मिलेगी आजादी