आजमगढ़ की जनसभा में अमित शाह ने बोला, “सपा, कांग्रेस व बसपा पर हमला, पहले सिर्फ रमजान में मिलती थी 24 घंटे बिजली”

रमजान में बिजली
जनसभा को संबोधित करते अमित शाह

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आजमगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे। जहां नामदारपुर में आयोजित जनसभा में चार हजार 600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करने के बाद मंच से 2024 के चुनाव का शंखनाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि जिस आजमगढ़ को पूरे देश भर में आतंक के केंद्र के रूप में जाना जाता था, उस आजमगढ़ की धरोहर को सम्मान देने के लिए हरिहरपुर घराने में संगीत महाविद्यालय की नीव रखने का काम हुआ है।

इस मौके पर शाह ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर भी हमला बोला। सपा की पिछली सरकार पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले यूपी के किसी गांव में रात में बिजली नहीं मिलती थी। 24 घंटे बिजली केवल रमजान में ही मिलती थी। अमित शाह ने कहा कि आज भाजपा की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश को बिजली से युक्त करके विकास की शुरुआत की है।

शाह ने कहा कि आज यहां हर घर जल की योजना की नींव डाली गई है, 45 सौ करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है। मोदी और योगी की सरकार ने ढेर सारा काम किया है। उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त करने का काम भी भाजपा की योगी सरकार ने किया है। जब से भाजपा 2014 से आई है, यूपी ने लगातार आशीर्वाद दिया है, 2017, 2019, 2022 हर चुनाव में वोटों से झोली भर दी है। यूपी को प्रधानमंत्री ने भी दिल खोलकर दिया है। कोई भी योजना यूपी से होकर ही जाती है, कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस देश का और प्रदेश का विकास नहीं कर सकती हैं।

अखिलेश का नाम लिए बगैर कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया यहां के सांसद थे, लोगों से पूछा कि कभी आए थे क्या, आपको टीका लगाने आए थे क्या? कहा कि मोदी जी ने लोगों को टीका लगाकर कोरोना से बचाया और लोगों के घरों तक अनाज पहुंचाया, सपा-बसपा कांग्रेस केवल जातिवाद और परिवारवाद करते हैं, आपने यहां से भाजपा को जीत दिलाकर क्रांति का आह्वान किया है। यूपी की जनता 2024 में एक बार फिर से भरोसे करे और प्रचंड बहुमत से मोदी जी को जीत दिलाए।

यह भी पढ़ें- जनसभा में अमित शाह ने कसा कांग्रेस पर तंज, हारे ऐसा कि दूरबीन से भी नहीं रहे दिख

गृह मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन में आजमगढ़ आतंकवाद के लिए जाना जाता था। शाह ने कहा कि जब मैं गुजरात का गृहमंत्री था तब अहमदाबाद में बम धमाके हुए थे। पुलिस बम धमाके के सूत्र ढूंढते-ढूंढते देश भर में आतंकियों की गिरफ्तरी कर रही थी, तब उसके सबसे बड़े सूत्रधार को आजमगढ़ से पकड़ा।

आजमगढ़ की छवि हरिहरपुर घराने व पंडित छन्नू लाल के नाम से जानी जाती है। उस आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम सपा, बसपा की सरकारों ने किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में यहां विकास हो रहा है। आज खुशी की बात है कि उसी आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय खुलने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जनसभा में अमित शाह ने कसा कांग्रेस पर तंज, हारे ऐसा कि दूरबीन से भी नहीं रहे दिख