तीन दिन इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अनुमान यूपी में जल्‍द मिलेगी गर्मी से राहत

उमस भरी गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश आफत की तरह बरस रही है। पहाड़ों पर भारी बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर हैं, जिससे राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। आइएमडी के मुताबिक अगले तीन दिनों के लिए पश्चिम से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड तक भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका है।

वहीं कम से कम तीन दिनों तक बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और इसके आसपास के इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना है। साथ ही मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद एवं आस-पास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश ने दी उमस भरी गर्मी से राहत दी

इसके अलावा मौसम विभाग ने रविवार यानी 30 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आस-पास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि जालौन एवं आस-पास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आस-पास इलाकों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।