यूपी के मौसम ने ली करवट, धुंध के चलते शहरों में हवा की सेहत खराब

लखनऊ में वायु प्रदूषण
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में हल्के बादलों की आवाज आई शुरू हो चुकी है जिसके चलते ठंड भी धीरे-धीरे अब बढ़ने लगी है। दूसरी तरफ धुंध के चलते हवा की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब हो रही। जिसके चलते लोगों को अब सांस लेने में भी कुछ दिक्कत होने लगी है। लखनऊ का भी हाल अच्छा नहीं है। यहां भी आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 तक जा पहुंचा है जो की खतरनाक श्रेणी का माना जाता है।

दूसरे सप्ताह में ठंड के जोर पकड़ने का अनुमान

वही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में धुंध के साथ ठंड के प्रभावी होने की संभावना जताई है। नवंबर के पहले सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि दूसरे सप्ताह में ठंड के जोर पकड़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

यूपी में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ मुताबिक यूपी में छह नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह के बारिश या आंधी की स्थिति नहीं है। आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा। अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में भी बड़ी गिरावट नहीं दर्ज होगी। एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने वाली 24 घंटे में हो सकती है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में अब दूसरे राज्‍यों की बसों को नो इंट्री, GRAP-2 लागू

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक नवंबर यानी आज से वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, हमीरपुर,  बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़ के इलाकों में एक से दो डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जिसके चलते ठंड का ज्यादा एहसास होगा।

यह भी पढ़ें- यूपी में दशहरे बाद करवट लेगा मौसम, दिन में भी लगेगी ठंड