मौसम विभाग का कई राज्यों में आज भी बारिश का अनुमान, यूपी के आगरा, बरेली व मथुरा समेत 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी

येलो अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में पिछले हफ्ते से कई राज्यों में बेमौसम बारिश हो रही, जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है। साथ ही यूपी के 23 शहरों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कई जिलों में शनिवार और रविवार को बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई है, जिसके चलते पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक 1 से 23 मार्च के बीच विदर्भ में 14.2 मिमी, मध्य प्रदेश में 20.5 मिमी और छत्तीसगढ़ में 31.2 मिमी  बारिश दर्ज की गई है।

इसके अलावा राजस्थान के अलवर, भरतपुर धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश और ओले के साथ 20.40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है।

मौसम विभाग ने आज यूपी के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पभट, संभल, बदायूंकासगंज में बिजली के साथ हल्कि बारिश होने के आसार जताए हैं।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान लखनऊ, प्रयागराज समेत इन जिलों में चार दिन तक होगी बारिश

इसके अलावा दिल्ली में आज मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार हरियाण के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और यूपी के अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिलारी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, बूंदा-बांदी होगी।

यह भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि ने तबाह की वाराणसी में टेंट सिटी, कॉटेज में ठहरा परिवार घायल