ठंड की दस्‍तक के साथ CM योगी का निर्देश, ऑनलाइन दर्ज कराया जाएगा रैन बसेरों का विवरण, ताकि आसानी से जा सके खोजा

ऑनलाइन रैन बसेरा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नवंबर की शुरूआत व ठंड के दस्‍तक देते ही यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को आलाधिकारियों के साथ बैठक कर ठंड से निपटने के लिए तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया है। मुख्‍यमंत्री ने गरीबों को कंबल तथा रैनबसेरों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था समय से करने को कहा है।

आज सीएम ने शीतलहर से बचने के लिए नजदीकी रैनबसेरे को आसानी से खोज की जा सके, इसके लिए इस वर्ष शीतलहर में स्थापित किए जाने वाले रैनबसेरों का विवरण ऑनलाइन दर्ज कराने का अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि रैन बसेरों की जियो टैगिंग के साथ इनको गूगल मैप पर भी दर्ज किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री ने साफ तौर पर जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कंबल वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए। शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का काम  तत्परता से कराएं जाए।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के परिवार पर हो रही कार्रवाईयों पर बोले सांसद अफजाल, गाजीपुर की हार का बदला ले रही योगी सरकार

इसके अलावा योगी ने कहा है कि इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। यदि किसी जनपद को अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी, तो शासन द्वारा समय से धनराशि आवंटित कर दी जाएगी।

वहीं सीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा आगामी शीतलहर में राहत कार्य संचालित करने के लिए धनराशि जारी कर दी है। इसके अंतर्गत कंबल वितरण के लिए सभी जनपदों को प्रति तहसील पांच-पांच लाख रुपये तथा अलाव के लिए प्रति तहसील 50 हजार रुपये की धनराशि इस प्रकार कुल 19.25 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें- CM योगी की चेतावनी, लव जिहाद करने वाले नहीं सुधरे तो, निकलने वाली है राम नाम सत्य की यात्रा

योगी ने कहा कि ये भी सुनिश्चित किया जाए कि कंबल का वितरण पात्र व्यक्तियों को ही हो। कंबल प्राप्त करने वाले व्यक्ति का विवरण दर्ज किये जाने के लिए एनआइसी के सहयोग से ऑनलाइन प्रारूप तैयार किये जाने की कार्यवाही भी की जाए।