IMD का अनुमान कल यूपी के कई हिस्सों में चलेगीं तेज हवाएं, गर्मी से बेहाल लोगों को मिलेगी राहत

आइएमडी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मार्च के पूरे महीने में यूपी में मौसम लगातार तेवर बदलता रहा। वहीं अप्रैल के पहले हफ्ते में बारिश के बाद अब पिछले दिनों से लगातार लोगों को सूरज की तपिश झेलनी पड़ रही है। गर्मी झेल रहे लोगों के लिए अप्रैल के दूसरे हफ्ते में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, इसके बारे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है।

आइएमडी के अनुमान के मुताबिक, बुधवार को यूपी के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम थोड़ा सुहावना हो सकता है। इससे थोड़े समय के लिए यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मगर मौसम विभाग की तरफ से बुधवार के लिए बारिश की चेतावनी नहीं जारी की गई है।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में यूपी का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पूरे हफ्ते मौसम साफ ही रहेगा। मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यूपी में पारा चढ़ेगा और लोगों को तेज गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, IMD ने वाराणसी, जौनपुर व गोरखपुर समेत इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

बता दें कि मंगलवार को नोएडा, गाजियाबाद में भी पारा चढ़ा रहा। आइएमडी के अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा और लखनऊ में पारा चढ़ने की संभावना है। वहीं देश में इस साल मानसून के सामान्य से कम रहने की आशंका जताई गई है। अलनीनो को इसका बड़ा कारण बताया गया है।

यह भी पढ़ें- कई शहरों में बारिश से बदला मौसम, प्रयागराज-बरेली व वाराणसी समेत 19 जिलों में अलर्ट जारी