मौसम विभाग का अनुमान, पांच अगस्‍त तक यूपी के अलग-अलग हिस्‍सों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम का अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बदले मौसम के तेवर से माहौल खुशनुमा हो गया है। वहीं यूपी के दक्षिण उत्तरी इलाके में बने कम हवा के दबाव क्षेत्र और इसके साथ ही आसपास के इलाकों पर केंद्रित चक्रवातीय दबाव की वजह से आगामी पांच अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सोमवार को झांसी, ललितपुर, बांदा, आगरा, इटावा, जालौन, हमीरपुर व महोबा में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

वहीं राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाकों में भी घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है। इस बदली व बारिश की वजह से प्रदेश में दिन व रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है। कई मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम दर्ज किया गया।

इसके अलावा मौसम विभाग ने तीन अगस्त को भी ललितपुर व आस-पास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने तथा झांसी व आस-पास के इलाके में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है। चार अगस्त को भी ललितपुर में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, अगले तीन दिन में UP के कई जिलों में होगी बारिश

प्रदेश में मानसून सक्रिय है इस वजह से पिछले 24 घंटों के दरम्यान कहीं हल्की से सामान्य तो कहीं भारी बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान सबसे अधिक 16 सेंटीमीटर बारिश सोनभद्र के घोरावल में रिकार्ड की गई। इसके अलावा 15 सेमी बारिश प्रयागराज के मेजा, राबर्ट्सगंज में 13, प्रयागराज के फूलपुर में 11, चुर्क में 11, सोनभद्र के रिहंध बांध पर 11, चित्रकूट में 10, मुरादाबाद में नौ,करछना में आठ, महोबा, कांठ, प्रतापगढ़ के पट्टी में सात-सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी लखनऊ समेत यूपी के इन 41 शहरों में होगी भारी बारिश, जारी किया ऑरेंज अलर्ट