रिपोर्ट में दावा, इसी महीने आ सकती है तीसरी लहर, अक्टूबर में पीक पर होगा कोरोना!

कोरोनो वायरस

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर इसी महीने आ सकती है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगस्त में ही तीसरी लहर की शुरूआत हो सकती है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि तीसरी लहर में रोजाना करीब एक लाख मामले सामने आ सकते हैं। अगर स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब होती है तो मामले डेढ़ लाख तक पहुंच सकते हैं। वहीं दूसरी लहर में कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से ऑक्सीजन, दवा समेत अन्य जरूरी सामानों को पहले ही उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है।

दरअसल हैदराबाद और कानपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में किए गए शोध में यह दावा किया गया है कि अक्टूबर में तीसरी लहर का पीक देखने को मिल सकता है। ब्लूमबर्ग के अनुसार विद्यासागर ने एक ईमेल में बताया कि केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के चलते स्थिति फिर गंभीर हो सकती है।

साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर में जितना हाहाकार देखा गया, उतना तीसरी लहर में नहीं होगा। तीसरी लहर कम घातक होगी। इसी साल मई में आइआइटी हैदराबाद के एक प्रोफेसर विद्यासागर ने कहा था कि भारत के कोरोना वायरस का प्रकोप मैथेमेटिकल मॉडल के आधार पर कुछ दिनों में पीक पर हो सकता है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उस वक्त विद्यासागर ने बताया था ‘हमारा मानना है कि कुछ दिनों के भीतर पीक आ जाएगा। मौजूदा अनुमानों के अनुसार जून के अंत तक प्रतिदिन 20,000 मामले दर्ज किए जा सकते हैं।’

यह भी पढ़ें- ICMR के सीरो सर्वे का डराने वाला खुलासा, भारत के 40 करोड़ लोगों पर मंडरा रहा कोरोना की तीसरी लहर का खतरा

बता दें कि हाल ही में विशेषज्ञों ने कहा था कि कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट, वायरस के अन्य सभी वैरिएंट्स की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है और चेचक की तरह आसानी से फैल सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के दस्तावेज में अप्रकाशित आंकड़ों के आधार पर दिखाया गया है कि टीके की सभी खुराकें ले चुके लोग भी बिना टीकाकरण वाले लोगों जितना ही डेल्टा वैरिएंट को फैला सकते हैं। सबसे पहले भारत में डेल्टा वैरिएंट की पहचान की गयी थी।

यह भी पढ़ें- सावधान! डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते केसों ने बढ़ाई चिंता, भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आहट हुई तेज