एलडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कर सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने बताईं समस्याएं, “बोले दो साल से दे रहें प्रार्थना पत्र, इंजीनियर नहीं दे रहें ध्यान”

सृष्टि अपार्टमेंट
वीसी से शिकायत करने पहुंचे आवंटी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एलडीए की वादाखिलाफी के चलते काफी समय से परेशान चल रहे जानकारीपुरम विस्‍तार स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने सोमवार को एलडीए के नवागत वीसी अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी समस्‍याएं बताईं। आवंटियों ने कहा कि दो सालों से वह लोग प्रार्थना पत्र दे रहें, लेकिन संबंधित योजना के इंजीनियर ध्‍यान हीं नहीं दे रहें हैं। साथ ही सृष्टि अपार्टमेंट के निर्माण में भारी भ्रष्‍टाचार किया गया है, जिसकी जांच कराकर एलडीए वीसी से दोषियों पर भी आवंटियों ने कार्रवाई की मांग आज की। सृष्टि आपर्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के अनुसार आवंटियों की समस्‍याओं को जल्‍द ही दूर कराने के साथ ही उपाध्‍यक्ष ने अपार्टमेंट का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की भी जांच कराने का भरोसा दिलाया है।

आवंटियों ने आज ज्ञापन देते हुए एलडीए वीसी को बताया कि सृष्टि आपर्टमेंट के आवंटियों के अनुरोध पर पूर्व एलडीए उपाध्यक्ष ने कुछ माह पूर्व सृष्टि के साथ ही पास में ही स्थित स्मृति अपार्टमेंट का भी निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां के आवंटियों ने दोनों अपार्टमेंट के घटिया निर्माण की बात उजागर की थी, जिसपर तत्‍कालीन उपाध्‍यक्ष ने तत्काल ही निर्माण गुणवत्ता जांच करने के आदेश अधिशासी अभियंता जोन पांच को दिए थे व निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यवृत भी जारी किया था, लेकिन इंजीनियर ने आज तक न तो जांच कराई और नहीं आवंटियों की समस्‍याओं को दूर किया। इसके उलट निर्माण करने वाली कंपनी को उसका पेमेंट जरूर करा दिया गया।

सृष्टि आपर्टमेंट के आवंटियों ने वीसी को गिनाईं ये कमियां-

परिसर में बनी मानक विपरीत सीसी रोड जगहजगह चटक कर टूट गई है, जिससे जलभराव की स्थिति में पानी रिसकर बेसमेंट में जा रहा है।

परिसर में पावर बैकअप नहीं है।

एलडीए के वादे के मुताबिक क्लब हाउस व स्वीमिंग पुल की सुविधा नहीं दी  गयी है।

बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क नहीं बनाया गया है।

सभी ब्लॉक व पार्क में जल भराव से उत्पन्न समस्याओं का सामना आवंटियों को करना पड़ रहा।

ब्लाकों के कॉमन एरिया के फ्लोर पर लगे कोटा स्टोन लेवल सही नहीं होने के कारण बरसात का पानी लिफ्टों में चला जाता है जिस कारण लिफ्टें बंद हो जा रहीं।

परिसरों में बने डबल बेसमेंट की छत व दीवारों से जल रिसाव हो रहा है।

आपर्टमेंट परिसर में लगे अग्निशमन यंत्र काम नही कर रहें। फायर एक्सटिंगुशर यंत्र भी अभी तक नहीं लगवाए जा सके तथा जो उपकरण लगें हैं वह क्रियाशील नहीं है।

आठ ब्लॉकों में पेंटिंग का काम पूरा नहीं कराया गया है।

तीन ब्लॉक में जो फाइनल कोट पेंटिंग की जा रही वह भी मानक विपरीत है।

मात्र दो तीन ब्लॉक की छत पर सोलर सिस्टम जहां क्रियाशील नहीं हैं वहीं अधिकतर ब्‍लॉक में निर्माण एजेंसी द्वारा सोलर सिस्टम इंस्टाल तक नहीं किए गए।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC ने किया सृष्टि-स्‍मृति अपार्टमेंट का निरीक्षण, घटिया निर्माण व कमियां देख हुए नाराज, दिए जांच के आदेश, डेडलाइन की तय, मासूमों के चेहरे पर भी बिखेरी मुस्‍कान

एसोसिएशन के सचिव विवेक शर्मा ने बताया कि आवंटियों की समस्‍याओं के साथ अपार्टमेंट निर्माण में किए गए भ्रष्‍टाचार की शिकायत एलडीए वीसी से की गयी है। जिसपर उन्‍होंने भरोसा दिलाया है कि जल्‍द ही उन लोगों की समस्‍याओं को दूर कराने के साथ ही वह खुद भी अपार्टमेंट का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही निर्माण कार्य में भ्रष्‍टाचार के आरोपों की भी जांच कराएंगे।

उपाध्‍यक्ष से मिलने वालों में सृष्टि आपर्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष डीबी सिंह, सचिव विवेक शर्मा, उपाध्‍यक्ष प्‍यारेलाल, पंकज जैन व सैफ खान के अलावा कोषाध्‍यक्ष सुधाकर श्रीवास्‍तव मौजूद रहें।