कमिश्‍नर का एलडीए के अफसरों को निर्देश, 50 सालों को ध्‍यान में रख लखनऊ के लिए तैयार करें सिटी डेवलेपमेंट प्‍लान, इन बातों का भी रखें ख्‍याल

सिटी डेवलेपमेंट प्‍लान
निर्देश देते कमिश्‍नर साथ में एलडीए वीसी व अन्य।

आरयू ब्‍यरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को संवारने व विकास के लिए प्रशासन स्‍तर से खाका खींचने की मंगलवार को शुरूआत की गयी। कमिश्‍नर रंजन कुमार ने आज मंडलायुक्‍त कार्यालय में एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी समेत अन्‍य अफसरों के साथ बैठक कर एलडीए को सिटी डेवलेपमेंट प्‍लान बनाने के निर्देश दिए हैं। प्‍लान की खास बात यह होगी कि अफसरों को आने वाले 50 सालों में लखनऊ की संभावित स्थिति को देखते यातायात, मेडिकल व शिक्षा समेत जरूरी बातों को ध्‍यान में रखते हुए इस बात पर भी गौर करना है कि लखनऊ की धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरें भी प्रभावित न हों।

बैठक में कमिश्‍नर ने कहा कि लखनऊ के धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति पर पर्यटन की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए और स्मार्ट लखनऊ के साथ ही पुराने लखनऊ की खूबसूरती को संजोय रखने के लिए क्या करना चाहिए।

जिसपर अधिकारियों ने विशेषकर यातायात व पार्किंग की व्‍यवस्‍था को सुधारे जाने की बात कही, इसके लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में भविष्‍य में अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने की बात कही। साथ ही रंजन कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था व मेडिकल संबंधित सुविधाओं को भी देखते मास्‍टर प्‍लान बनाएं।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”

साथ ही कमिश्‍नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कि लखनऊ के विकास के लिए क्या प्रोजेक्ट जरूरी है, उनके लिए किस तरह काम करने की जरूरत है अभी मौजूदा संसाधन और अवस्थापना ढांचा क्या है आने वाले 50 साल के लिए शहर की क्या-क्या जरूरते होगीं इनका आकंलन विशेषज्ञों की मदद से किया जाना है, इससे भविष्य की जरूरतों को देखते हुए शहर का विकास हो सकेगा, इससे लोगों को भी आने वाले सालों में सहूलियत होगी शहर के विकास के लिए एक विजन डॉक्‍यूमेंट की तरह काम करेगा।

इसके अलावा रंजन कुमार ने कामों की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सड़क नेटवर्क, ओपन एरिया जैसें पार्क, मार्केट क्षेत्रों का विकास, पार्किंग क्षमता, स्‍पोर्टस, औद्योगिक क्षेत्र, नई आवासीय परियोजनाओं पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। साथ ही मास्‍टर प्‍लान में इस बात का भी ध्‍यान रखें कि प्राइवेट कंपनियों को लखनऊ में बेहतर निवेश करने में कोई दिक्‍कत न हो।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दूषित पानी से 37 लोग बीमार, मासूम समेत दो की मौत, मेयर व DM ने निरीक्षण कर कही ये बातें

बैठक में एलडीए वीसी के अलावा एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार पवन गंगवार, चीफ इंजीनियर इंदु शेखर सिंह, अधिशासी अभियंता दिवाकर त्रिपाठी सांसद प्रतिनिधि, केपी सिंह के अलावा आर्किटेक अनुपम मित्‍तल भी मौजूद रहें।